सरकारी चावल की तस्करी करते हुए दो धराए

सरकारी चावल की तस्करी करते हुए दो धराए
कालाबाजारी करने रखा 45.26 लाख का माल जब्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सरकारी चावल की जलगांव से बडनेरा तस्करी करते हुए कालाबाजारी की जा रही थी। सीआईयू के दल ने बडनेरा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई कर ट्रक को पकड़ा। जिसमें अवैध तरीके से ले जाया जा रहा 300 क्विंटल चावल जब्त किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने 45 लाख 26 हजार रुपए का माल जब्त किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बडनेरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

बडनेरा थाना क्षेत्र में सीआईयू का दल रविवार की रात पेट्रोलिंग कर रहा था। पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली कि जलगांव से बडनेरा की ओर सरकारी चावल से भरा 14 पहिया ट्रक आ रहा है। उसी चावल को बडनेरा में उतारकर कालाबाजारी कर अधिक दाम में बेचा जाएगा। अकोला मार्ग से बडनेरा में दाखिल हुआ ट्रक क्रमांक 04/एमबी 2600 को पुलिस ने रोककर तलाशी ली। जिसमें 300 क्विंटल चावल के 600 बोरे बरामद हुए। ट्रक में सवार चालक अमितसिंह घनश्यामसिंह मिसाद और योगेश मिसाद को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर दोनों पुलिस को गुमराह करते नजर आए। घटना की जानकारी अन्न आपूर्ति विभाग को दी गई। संबंधित विभाग के रिपोर्ट पर सरकारी अनाज की तस्करी व कालाबाजारी करने के चलते दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया। 300 क्विंटल चावल व ट्रक समेत 45 लाख 26 हजार रुपए का माल जब्त किया है। इस मामले में शहर के कई राशन दुकान संचालक पुलिस के रडार पर है।


Created On :   29 Aug 2023 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story