- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- सुरेंद्रकुमार ठोसर ने दी थी कोठे की...
सुरेंद्रकुमार ठोसर ने दी थी कोठे की हत्या की सुपारी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। फ्रेजरपुरा के पिंपल खुटा निवासी विलास कोठे हत्याकांड मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जिसमें सुरेंद्र ठोसर ने ही अन्य आरोपियों को विलास कोठे की हत्या की सुपारी दी थी। जिसके बदले सुरेंद्र ने हत्या कराने को लेकर 40 हजार रुपए भी दिए थे। ऐसी जानकारी पत्रपरिषद में डीसीपी सागर पाटील ने दी है।
फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के पिंपलखुटा निवासी विलास कोठे एक महीने से लापता बताया जा रहा था। लेकिन गांव के बाहर दुर्गंध फैलने से विलास कोठे की दफन लाश को पुलिस ने बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने गांव के तीन आरोपियों को हिरासत में लिया था। तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी जगदीश वाकडे के साथ विलास कोठे का विवाद चल रहा था। उसके कुछ महीने पहले विलास का सुरेंद्रकुमार ठोसर के साथ झगड़ा हुआ था। तब विलास ने सुरेंद्र को गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। इसी खुन्नस में सुरेंद्र ने तीनों आरोपियों को 40 हजार रुपए देकर विलास कोठे की सुपारी दी और उसकी गला घोटकर हत्या कर दी गई। पत्र परिषद में पुलिस उपायुक्त सागर पाटील, एसीपी प्रशांत राजे, पुलिस निरीक्षक गौरखनाथ जाधव, एपीआई रवींद्र सहारे आदि कर्मचारी उपस्थित थे।
Created On :   5 Sept 2023 3:03 PM IST