निर्देश: अमरावती के वीएमवी परिसर में घूम रहे तेंदुए का किसी भी समय किया जा सकता है रेस्क्यू

अमरावती के वीएमवी परिसर में घूम रहे तेंदुए का किसी भी समय किया जा सकता है रेस्क्यू
वीएमवी परिसर में वन विभाग की टीम फिर सक्रिय

डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय पुराने विदर्भ महाविद्यालय व वर्तमान के विदर्भ ज्ञान विज्ञान संस्था(वीएमवी) परिसर में पिछले दो माह से ज्यादा समय से तेंदुए ने अपना डेरा डाला है। इस कारण वीएमवी परिसर के लोगों में तेंदुए की जबरदस्त दहशत देखी जा रही हंै। लोगों को सूचित करने महाविद्यालय के पीछे के परिसर में बड़े बोर्ड लगाए गए हैं। इस बारे में विधायक सुलभा खोडके ने नागपुर शीतसत्र में रिहायशी इलाकों में तेंदुए दिखाई देने का मुद्दा उठाते हुए वीएमवी परिसर में डेरा डाले तेंदुए का शीघ्र रेस्क्यू करने की मांग की थी। जिस पर वन मंत्री सुधीर मुनगं टीवार ने अमरावती वन विभाग के अधिकारियों को तेंदुए को रेस्क्यू करने की सूचना दी। जिससे वर्तमान में वीएमवी परिसर में वन विभाग की सक्रियता फिर एक बार बढ़ती देखी जा रही हैं। जिससे तेंदुए को किसी भी समय रेस्क्यू किए जाने की संभावना है। अक्टूबर माह के दौरान वीएमवी परिसर के पीछे के हिस्से में स्थित पाठयपुस्तक मंडल कार्यालय के पास रहनेवाले लोगों को पहली बार तेंदुआ दिखाई दिया था।

कुछ दिन तक यह तेंदुआ पाठयपुस्तक मंडल परिसर में ही घूमते रहा। उसके बाद 25 अक्टूबर को तेंदुआ वहां से मणिपुर लेआउट स्थित रिहायशी बस्ती में घुस आया। जिससे घबराए हुए तेंदुए ने वन विभाग के रेस्क्यू वाहन पर छलांग लगा दी थी। इस परिसर में दिन भर कहीं छुप जाने के बाद रात के समय तेंदुआ विदर्भ महाविद्यालय परिसर में घुसा था। वहां वन विभाग ने ट्रैप कैमरे लगाए थे। इस कैमरे में कई बार शिकार की तलाश में रात के समय भोसले सभागृह से बाहर निकलते दिखाई दिया। तेंदुए का ठिकाना वीएमवी परिसर के पीछे के हिस्से में स्थित टूटे हुए मकान और उसके बाद भोसले सभागृह रहने की बात निश्चित होते ही तेंदुए को पकड़ने वन विभाग ने वीएमवी परिसर में तीन पिंजरे लगाए। लेकिन पिछले दो माह से वह पिंजरे के पास नहीं भटक रहा। इस कारण वन विभाग ने परिसर में मात्र दिन व रात के समय गश्त कायम रखी थी। इसी बीच विधायक सुलभा खोडके ने वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों से तेंदुए को रेस्क्यू करने बार-बार अपील करने पर भी वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाने के कारण विधायक खोडके ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया। जिसे वन मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए वन अधिकारी को इस तेंदुए को तत्काल रेस्क्यू करने के निर्देश दिए।


Created On :   16 Dec 2023 9:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story