रोष: फसल बीमा की मांग को लेकर विरुगिरी, बिजली के टावर पर 4 घंटे डाले रखा डेरा

फसल बीमा की मांग को लेकर विरुगिरी, बिजली के टावर पर 4 घंटे डाले रखा डेरा
  • सरकार ने क्षेत्र सूखाग्रस्त घोषित किया
  • बीमा कंपनी ने फिर भी नहीं दिया लाभ
  • मुआवजे की मांग कर रहे किसान

डिजिटल डेस्क, दर्यापुर(अमरावती)। बीते वर्ष पड़े सूखे के कारण चौपट हुई फसल नुकसान की बीमा राशि नहीं मिलने से परेशान किसानों ने इस समस्या की ओर शासन-प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए राष्ट्रीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष किरण होले ने गुरुवार को थिल्लोरी में बिजली के टाॅवर पर चढ़कर वीरुगिरी की। 4 घंटे तक चले इस आंदोलन से स्थानीय प्रशासन में भागम-भाग मची रही।

वर्ष 2023-24 में सरकार ने अमरावती जिले सहित दर्यापुर और कुछ इलाकों को सूखाग्रस्त घोषित किया था। जिससे इस क्षेत्र के किसानों को फसल बीमा राशि का भुगतान होना आवश्यक था। लेकिन बीमा कंपनी ने अभी तक प्रभावित किसानों को फसल बीमा का मुआवजा नहीं दिया। जिसे लेकर फसल बीमा कंपनी के कार्यालय से कई बार पूछने पर भी कोई जवाब नहीं मिलने से आखिरकार इस ओर प्रशासन का ध्यानाकर्षण करने यह कदम राष्ट्रीय समाज पार्टी ने उठाया। इस समय आंदोलनकारी किरण होले ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2023-24 के लिए फसल बीमा को मंजूरी दी गई है। सरकार ने इस संबंध में आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया है, लेकिन बीमा कंपनी हमेशा की तरह किसानों को बीमा राशि का भुगतान करने में देरी कर रही है।

मुआवजा वितरण के आदेश की प्रतीक्षा : पिछले वर्ष के फसल बीमा के संबंध में वरिष्ठजनों को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। इस मामले में मुंबई से उचित आदेश मिलने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। गौरव कुलट, बीमा कंपनी प्रतिनिधि, दर्यापुर

उग्र आंदोलन की चेतावनी : पिछले वर्ष प्राकृतिक आपदाओं के कारण कई किसानों की आय में कमी आने से आर्थिक संकट में हैं। फसल बीमा को मंजूरी मिलने के बाद भी बीमा कंपनी यहां के किसानों को इससे वंचित करने की साजिश रच रही है। यदि किसानों को जल्द से जल्द बीमा नहीं मिला तो हम इसके बाद उग्र आंदोलन करेंगे। -किरण होले, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय समाज पार्टी

Created On :   12 July 2024 5:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story