अमरावती मेडिकल काॅलेज को साकार करने किया निरीक्षण

अमरावती मेडिकल काॅलेज को साकार करने किया निरीक्षण
जिलाधीश से महाविद्यालय के संबंध में भी चर्चा की

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती जिले में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय इसी सत्र में शुरू करने के लिए शासन स्तर से युध्द स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके चलते अमरावती वैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठता की जिम्मेदारी संभालनेवाले डा. अनिल बत्रा जिला सरकारी अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज को साकार करने निरीक्षण किया। इस दौरान जिला शल्यचिकित्सक डा. दिलीप सौंदले ने डा बत्रा को समूचे अस्पताल की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने जिलाधीश से भेंट कर महाविद्यालय शुरू करने के विषय में चर्चा की।

जानकारी के अनुसार डा. बत्रा को वैद्यकीय महाविद्यालय शुरू करने के लिए जिला अस्पताल की जगह कब्जे में लेने, वैद्यकीय महाविद्यालय शुरू करने के लिए सरकार की ओर से आवश्यक प्रमाणपत्र हासिल करने तथा महाविद्यालय को मान्यता दिलवाने के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) को आवेदन करने जैसे प्रमुख काम प्राथमिकता से पूर्ण करने की सूचना सरकार की ओर से दी थी। जिसके चलते डा. अनिल बत्रा ने मंगलवार को जिला सरकारी अस्पताल का समूचा मुआयना कर जिला शल्यचिकित्सक डा दिलीप सौंदले से चर्चा की। आज जिला स्त्री अस्पताल और सुपर स्पेशलिटी जाएंगे मंगलवार को जिला सरकारी अस्पताल का समूचा मुआयना करने के बाद डीन डा. अनिल बत्रा बुधवार को जिला स्त्री अस्पताल व सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भी मुआयना करेंगे। उसके बाद राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के पास महाविद्यालय शुरू करने के चलते आवश्यक रिपोर्ट भेजेंगे।

Created On :   23 Aug 2023 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story