आफत: पहले फसलें सूख रहीं थीं, अब गलने का खतरा, किसानों पर मंडरा रहा फिर संकट

पहले फसलें सूख रहीं थीं, अब गलने का खतरा, किसानों पर मंडरा रहा फिर संकट
  • वरुड़ व रामतीर्थ में अतिवृष्टि
  • जिले में 20.3 मिमी बारिश, अब तक 163 मिमी
  • कई जगह किसानों के बीज बह गए

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले में बारिश के अभाव में पहले फसलें सूख रही थी अब कई जगहों पर खेतों में पानी जमा होने से फसल गलने लगी है। क्षेत्र के किसानों पर आफत आन पड़ी है। मंगलवार को जिले में औसतन 20.3 मिली मीटर बारिश हुई। जिसमें वरुड़ राजस्व मंडल में सर्वाधिक 71.5 मिली मीटर बारिश के साथ अतिवृष्टि दर्ज की गई। दर्यापुर तहसील के रामतीर्थ राजस्व मंडल में 64.5 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। बुधवार को भी जिले के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का जोर रहने के समाचार है।

खासकर पूर्णा नगर व निरुल गंगामाई में बारिश के कारण लगातार दूसरे दिन भी खेतों में जल जमाव के कारण बुआई चौपट हो गई है। जिले में पिछले वर्ष के 1 जून से 16 जुलाई तक औसतन 142.7 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई थी। जबकि इस वर्ष इसी अवधि में अब तक 163.0 मिली मीटर बारिश हो चुकी है।

तहसील वार बारिश के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो मंगलवार को सर्वाधिक 34.1 मिली मीटर बारिश अंजनगांव सुर्जी तहसील में दर्ज की गई। धारणी तहसील-6.0 मिमी, चिखलदरा-16.9, अमरावती-3.5, भातकुली-1.1, नांदगांव खंडेश्वर-15.3, चांदूर रेलवे-17.4, तिवसा-23.8, मोर्शी-7.9, वरुड़-24.5, दर्यापुर-18.5, अचलपुर-12.7, चांदूर बाजार-8.5 और धामणगांव रेलवे तहसील में 17.1 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई।

मूसलाधार के कारण साप्ताहिक बाजार प्रभावित : चांदूर बाजार में बुधवार को दोपहर 1 बजे से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। जिससे सड़कें पूरी तरह सूनसान रहीं। बिजली और बादलों की गड़गड़ाहट चलती रही। सुबह से ही घने काले बादलों का जमावड़ा लगातार बना था। बारिश के कारण साप्ताहिक बाजार काफी प्रभावित हुआ। सुबह से समूचे तहसील भर में बारिश होने की जानकारी है। बाजार में एकादशी पर्व पर विविध प्रकार के फल बड़ी संख्या में विक्रेता बिक्री हेतु लाए थे, लेकिन बारिश ने उनकी चिंता में इजाफा कर दिया।


Created On :   18 July 2024 11:22 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story