- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती जिले के 90 सर्कल में सूखने...
अमरावती जिले के 90 सर्कल में सूखने लगी फसलें
डिजिटल डेस्क, अमरावती। इस वर्ष बारिश मानसून की शुरुआत से ही किसानों को रुला रही है। मानसून की शुरुआत में दमदार बारिश होने के बाद लगभग 3 सप्ताह तक बारिश गायब हुई थी। उसके बाद जून माह के अंत में और जुलाई माह की शुरुआत में जिले में चहुं ओर बारिश हुई। जिससे फसलों को जीवनदान मिला। लेकिन अगस्त माह में फिर पिछले एक सप्ताह से बारिश रुक जाने से किसानों की नजरें आसमान पर टिकी हैं। जिले की 14 तहसील अंतर्गत 90 सर्कल में फसलंे सूखने लगी हैं। वहीं कपास पर गुलाबी बोंड इल्ली का प्रकोप दिखाई देने से कपास का उत्पादन तेजी से घटने की आशंका जताई जा रही है।
जिला कृषि विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के 90 सर्कल में पिछले एक सप्ताह से मात्र 2.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। धारणी तहसील के 5 सर्कल, चिखलदरा तहसील के 4 सर्कल, अमरावती तहसील अंतर्गत 9 सर्कल, भातकुली तहसील अंतर्गत 6 सर्कल, नांदगांव खंडेश्वर तहसील अंतर्गत 8 सर्कल, चांदुर रेलवे तहसील अंतर्गत 5 सर्कल, तिवसा तहसील अंतर्गत 5 सर्कल, मोर्शी तहसील अंतर्गत 7 सर्कल, वरुड़ तहसील अंतर्गत 7 सर्कल, दर्यापुर तहसील अंतर्गत 8 सर्कल, अंजनगांव सुर्जी तहसील अंतर्गत 6 सर्कल, अचलपुर तहसील अंतर्गत 6 सर्कल, चांदुर बाजार तहसील अंतर्गत 7 सर्कल और धामणगांव रेलवे तहसील अंतर्गत 7 सर्कल में मात्र 2.5 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इस तरह 14 तहसील के 90 सर्कल में बारिश के अभाव में फसलें पीली पड़ने लगी हैं।
Created On :   29 Aug 2023 4:12 PM IST