- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- स्मार्ट मीटर से 20 हजार कामगारों पर...
रोष: स्मार्ट मीटर से 20 हजार कामगारों पर गिरेगी बेरोजगारी की कुल्हाड़ी
- विविध पध्दति से सेवा में शामिल करने की मांग
- बिना विश्वास में लिए नया सिस्टम लागू करने से नाराजगी
- मीटर रीडिंग कंत्राटी कामगार संगठन ने सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। महावितरण की ओर से राज्य के करीब 2 करोड़ 25 लाख 65 हजार विद्युत ग्राहकों के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। बिजली कामगारों को विश्वास में न लेते हुए कंपनी व्यवस्थापन ने यह निर्णय लेने से मीटर रीडिंग लेनेवाले रिडर्स, बिजली बिल प्रणालि संभालनेवाले, बिलिंग विभाग के कर्मचारी, बिजली देयक घेनेवाले, वितरण करनेवाले, बिजली बिल वसूली करनेवाले, विद्युत आपूर्ति खंडित करनेवाले इस तरह करीब 20 हजार से ज्यादा कामगारों पर कायम रूप से बेरोजगारी की गाज गिरेगी। ऐसा कहते हुए महावितरण को परिवार समझकर जिन कर्मचारियों ने बरसों से सेवा दी। उन्हें विविध पध्दति से सेवा में शामिल कर लेने की मांग मीटर रीडर कंत्राटी कामगार संगठन ने की है।
ठेकेदार व महावितरण कंपनी ने दिए हुए निर्देश के अनुसार कोराना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए तथा बारिश रहे या धूप मीटर रीडिंग और बिजली वितरण का काम अब तक योग्य पध्दति से किसी प्रकार की शिकायत न करते हुए की है। विशेष यह कि मीटर रीडिंग कामगारों को किसी भी प्रकार का लाभ व सुविधा ठेकेदारों से नहीं मिलती। ऐसा रहते हुए भी काफी कम मानधन पर कामगार काम कर रहे है। किंतु घर-घर में लगाए जानेवाले स्मार्ट मीटर से महाराष्ट्र के मीटर रीडिंग का काम करनेवाले करीब 20 हजार मीटर रीडर व उनके परिवार पर भुखमरी की नौबत आएगी। इन्हें विविध पध्दति से सेवा में शामिल कर लेने की मांग जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर की गई है।
शिवसेना जिला प्रमुख खराटे ने किया नेतृत्व : मीटर रीडर कामगारों की समस्या को लेकर शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे के नेतृत्व में कामगारों ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस समय योगेश मानके, पवन मोडे, नीलेश बोर्डे, मिजास शहा, समीर शहा, उमेश राऊत, ऋषिकेश शिंदे, पंकज इंगले, रफिक शहा, सतीश राऊत, केतन राऊत, नंदू आकोटकर, प्रवीण खेरडे, उमेश राऊत, सचिन लंगडे, नीलेश गोरडे, ऋषिकेश शिंदे, अमित पोहेकर, राहुल केने, साजिद खान, हितेश डवले, चेतन लोखंडे, सौरभ काले, निलेश खोरगडे, अंकुश खाेरगडे, राजेश निमकर, राजू राऊत, स्वप्निल मुद्रके, अमित गुल्हाने, अनूप ठाकरे, अशोक श्रावण, मोहन वानखडे, सागर भजभुजे आदि उपस्थित थे।
Created On :   4 Jun 2024 4:04 PM IST