- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती-पंढरपुर स्पेशल ट्रेन को रेल...
अमरावती-पंढरपुर स्पेशल ट्रेन को रेल मंत्रालय से नहीं मिली मंजूरी
डिजिटल डेस्क , अमरावती । हर वर्ष आषाढ़ी एकादशी पर अकोली रोड पर स्थित नया अमरावती रेलवे स्टेशन से पंढरपुर जानेवाली स्पेशल ट्रेन का टाइमटेबल अब तक घोषित न होने से श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ गई है। इस ट्रेन से अमरावती जिला ही नहीं बल्कि वर्धा और यवतमाल जिले के श्रद्धालु विट्ठल रुक्मणी के दर्शन के लिए पंढरपुर जाते हैं। इस वर्ष 29 जून को आषाढ़ी एकादशी रहने से संभवत: 24 जून से पहली स्पेशल ट्रेन अमरावती से रवाना होने का अनुमान है ।स्पेशल ट्रेन की जानकारी वारकरियों तक पहुंचने तथा उन्हें रिजर्वेशन करने के लिए समय मिले इस उद्देश्य से लगभग 15 दिन पहले ट्रेन का टाइमटेबल घोषित होता था। किंतु इस बार रेल मंत्रालय ने अमरावती से छोड़ी जानेवाली स्पेशल ट्रेन को मंजूरी प्रदान नहीं किए जाने से रेल विभाग ने अमरावती-पंढरपुर स्पेशल ट्रेन की घोषणा अभी तक नहीं की है जिससे श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ गई है। 10 डिब्बों वाली ट्रेन को अकोला में दो अतिरिक्त डिब्बे जोड़कर 12 डिब्बों की यह ट्रेन हजारों वारकरियों को लेकर पंढरपुर के लिए रवाना होती है। इस वर्ष 29 जून को आषाढ़ी एकादशी और उसके दो दिन पूर्व 27 जून को पंढरपुर में वारकरियों का रिंगन महोत्सव रहने से यह भव्य रिंगन देखने वारकरी दो दिन पहले पंढरपुर पहुंचते हैं। जिससे संभवत: अमरावती से पहली ट्रेन 24 जून को रवाना होने की संभावना थी। किंतु केंद्रीय रेल विभाग ने अभी तक इसे मंजूरी प्रदान नहीं की। जिससे हजारों वारकरियों की जिस स्पेशल ट्रेन की नजर लगी है।
Created On :   16 Jun 2023 3:08 PM IST