- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- तंत्र-मंत्र के झांसे में पिता का...
ठगी: तंत्र-मंत्र के झांसे में पिता का बैंक अकाउंट खाली कर दी बालिका, अच्छे नंबरों के लिए 10.32 लाख से फांसा
- ऑनलाइन ठगी के लिए नई-नई तरकीब जुटा रहे
- शिकायत सुन पुलिस भी रह गई दंग
- ऑनलाइन ठगी का एक अजीबो - गरीब मामला
डिजिटल डेस्क, परतवाड़ा (अमरावती)। ऑनलाइन ठगी के लिए शातिर जालसाज नित नई ट्रिक का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन जिले के परतवाड़ा में एक ऐसी ऑनलाइन ठगी सामने आई है। जिसकी शिकायत सुनकर पुलिस भी चकरा गई। परीक्षा में अच्छे अंक पाने के लिए तंत्र मंत्र का विज्ञापन फेसबुक पर देखने के बाद परतवाड़ा की एक छात्रा ने अपने पिता के बैंक खाते से चोरी-छिपे आरोपी पुजारी को ऑनलाइन रुपए भेजना शुरू कर दिया। ऐसा करते हुए 10 लाख 32 हजार रुपए ट्रान्सफर कर दिए, लेकिन जब छात्रा के पिता ने बैंक खाते की जांच की तो बेटी का कारनामा सामने आ गया। इस तरह छात्रा को ऑनलाइन ठगे जाने का एक अजीबो गरीब मामला देख पुलिस भी दंग रह गई।
परतवाड़ा थाना क्षेत्र के सदर बाजार निवासी एक छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए फरवरी माह में फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा। जिसमें विविध मंत्र व उपाए के तरीके बताए गए थे। छात्रा ने रुचि दिखाते हुए विज्ञापन खोलकर देखा तो रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन रुपए मांगे। छात्रा ने अपने पिता के खाते से रुपए भेजना शुरू कर दिया। घर पर इस बात पता न चले, इसलिए समय-समय पर मोबाइल के मैसेज डिलीट भी कर दिए। पिछले पांच महीने में आरोपी ने छात्रा को अपने झांसे में फांसे रखा था। जहां छात्रा ने सिर्फ अच्छे अंकों की लालच में ऑनलाइन 10 लाख 32 हजार रुपए आरोपी के खाते में ऑनलाइन ट्रान्सफर कर दिए, लेकिन कुछ दिन पहले जब छात्रा के पिता बैंक में किसी काम से गए तो पता चला कि उनके खाते से 10 लाख रुपए से अधिक की रकम एक अनजान यूपीआईडी पर ट्रान्सफर कर दी गई है। तब सारा मामला सामने आया । परतवाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पहले बैंक पर लगाया था आरोप : परतवाड़ा के थानेदार संदीप चव्हाण ने बताया कि छात्रा के पिता के खाते में 20 लाख रुपए फिक्स डिपॉजिट रखे थे, लेकिन जब पता चला कि खाते से 10 लाख रुपए गायब हैं तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बैंक पर ही जालसाजी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत करने पहंुचे थे, लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तो घर में बेटी द्वारा किया गया कारनामा सामने आया। ऑनलाइन ठगी के अब तक हजारों मामले दर्ज होते देखे हैं, लेकिन इस तरह परीक्षा में अच्छे अंक पाने के चक्कर में ठगे जाने का यह पहला मामला देखा जा रहा है। इस मामले में परतवाड़ा पुलिस समेत सायबर सेल जांच में जुटी है।
Created On :   16 July 2024 2:21 PM IST