ठगी: गांजा बेच रहे हो..तलाशी दो बोलकर 25 हजार रुपए कर दिए पार , ठगबाज गिरफ्तार

गांजा बेच रहे हो..तलाशी दो बोलकर 25 हजार रुपए कर दिए पार , ठगबाज गिरफ्तार
  • बुजुर्ग को रोककर तलाशी के बहाने जेब से निकाल ली रकम
  • सारा वाकया सीसीटीवी में हुआ कैद
  • आरोपी के खिलाफ संभाजीनगर में भी दर्ज है मामला

डिजिटल डेस्क, अमरावती । उपचार के लिए शहर में दाखिल हुए बुजुर्ग को कोतवाली के चित्रा चौक पर दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने खुद को पुलिस बताकर ड्रग्स और गांजा बेचने का डर दिखाते हुए 25 हजार रुपए से ठग लिया। जिसके बाद मौके से भागने के पहले ही कोतवाली पुलिस ने बुलढाणा जिले के मलकापुर निवासी ठगबाज आजम खान अफजल खान पठान (58) को गिरफ्तार कर लिया है। आजम का बेटा बीएमएस डॉक्टर है।

आसेगांव निवासी ताराचंद श्यामराव पाचपोर के पेट में दर्द रहने से बुधवार की दोपहर 2 बजे जिला अस्पताल जाने के लिए दाखिल हुए। इसके पहले सामान खरीदी करने के लिए बैंक से 25 हजार रुपए निकाले। चित्रा चौक के फुटाना लाइन के पास पहुंचते ही ताराचंद को एक अज्ञात व्यक्ति ने पकड़ा और कहा कि मैं पुलिसवाला हूं। तुम गांजा और ड्रग्स बेच रहे हो । तलाशी दो। इस बहाने जेब से 25 हजार रुपए निकाल लिए। जिसके बाद बुजुर्ग का हाथ पकड़कर एक कोने में ले गया। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। जिसके बाद बुजुर्ग को छोड़ वहां से भाग निकला। ताराचंद ने चिल्लाना शुरू किया। कोतवाली पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सरोज चौक से आरोपी आजम खान अफजल खान को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पहले भी चेन स्नेचिंग और ठगी के मामलों को दिया अंजाम

गाडगेनगर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक पर खुद को पुलिस बताते हुए मास्क न पहनने को लेकर मरीज के परिजन के पास से सोने की अंगूठी चोरी कर ठगने का मामला सामने आया था। जहां सीसीटीवी कैमरे में आजम खान देखा गया था। लेकिन तब पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जिसके बाद रविवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के बस डिपो से महिला के गले से सोने की चेन चोरी की थी। वहीं चोरी की गई चेन आजम खान के पास से बरामद हुई है। आजम खान के खिलाफ इस तरह नकली पुलिस बनकर ठगने के मामले औरंगाबाद में भी दर्ज हैं।

शराब के लिए रुपए न देने पर बड़े भाई पर हमला

तिवसा के डेहनी गांव में शराब पीने के लिए रुपए न देने पर छोटे भाई ने बडे़ भाई पर दराती से जानलेवा हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मंगेश सुरेश अवझाड के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तिवसा थाना क्षेत्र के डेहनी गांव स्थित बौध्दपुरा निवासी मनोज देवीदास अवझाड मंगलवार की रात काम से घर लौटा। उसका छोटा मंगेश अवझाड पहले ही घर में शराब के नशे में चूर बैठा था। कुछ देर बाद मंगेश ने मनोज से शराब पीने के लिए रुपए मांगे। लेकिन मनोज ने रुपए देने से साफ इंकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। मामला इतना बढ़ गया कि मंगेश ने मनोज की गर्दन पर दराती से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मनोज बुरी तरह घायल हो गया। पड़ोस के लोगों ने घायल मनोज अवझाड को उपचार के लिए उपजिला अस्पताल में दाखिल किया।

Created On :   25 Jan 2024 9:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story