जलगांव में 11.95 लाख का प्रतिबंधित खाद जब्त

जलगांव में 11.95 लाख का प्रतिबंधित खाद जब्त
अमरावती पुलिस ने नशीराबाद और रांझी थाने में दर्ज करवाए मामले

डिजिटल डेस्क, अमरावती । नकली रासायनिक खाद की जमाखोरी के मामले में जलगांव जिले के ग्राम भादली के गोदाम पर दिनभर चली छापा मारकर कार्रवाई में 11 लाख 94 हजार 445 रुपए का खाद जब्त किया गया। पुलिस निरीक्षक सुनील सोलंके के नेतृत्ववाले दल ने नशीराबाद पुलिस थाने में चार आरोपियों पर मामला दर्ज करवाया। मंगलवार को जब्त किए गए माल का आंकलन करने के बाद अमरावती ग्रामीण पुलिस ने करीब 12 लाख रुपए की खाद जब्त करने की पुष्टि की।उल्लेखनीय है कि कृषि विभाग के खाद निरीक्षक उध्दव बाहेकर ने 19 अगस्त को पुलिस की मदद से माहुली जहांगीर से सालोरा खुर्द मार्ग पर अनंत वाढोकर के खेत के गाेदाम में छापा मारा था। इस दौरान 2 करोड़ 38 लाख 99 हजार 713 रुपए का माल जब्त किया गया था। माहुली जहांगीर थाने में धारा 420 व खाद नियंत्रण कानून की धाराओं के तहत मामले दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। नकली रासायनिक खाद के मामले की जड़ तक पहुंचने ग्रामीण पुलिस ने 3 दल गठित किए थे।

मैनेजिंग डायरेक्टर पर मामला दर्ज

जबलपुर में कृषि अधिकारी पंकज शर्मा और पुलिस की ओर से पीआई शिशिर मानकर के नेतृत्ववाले दल ने नव भारत बायोप्लैनेटेक हैदराबाद के नाम से रिझाई औद्योगिक क्षेत्र जबलपुर में खाद के कारखाने से भी बड़ी मात्रा में खाद जब्त किया गया। मामले में जबलपुर के रांझी पुलिस थाने में नंदीगांव मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनिवासा राव के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई मंगलवार को देर शाम तक शुरू थी। जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में ग्रामीण के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सूर्यकांत जगदाले, पुलिस निरीक्षक सुनिल सोलंके, सुशीर मानकर, मिलिंद सरकटे, पंकज तायडे, काले का दल तथा साइबर सेल के अजय अहेरकर, सागर धापड, सरिता चौधरी मामले की जांच कर रहे हैं।

Created On :   23 Aug 2023 3:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story