- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- कडू के खिलाफ लामबंद हुआ बैंक का...
अविश्वास: कडू के खिलाफ लामबंद हुआ बैंक का विपक्षी गुट
डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के अध्यक्ष बच्चू कडू के खिलाफ बैंक के संचालक विपक्षी गुट के बबलू देशमुख के नेतृत्व में एक जुट हुए। बुधवार को कांग्रेस नगर रोड स्थित कांग्रेस भवन में बैठक हुई। देशमुख गुट ने दावा किया कि 13 संचालक बैठक में शामिल हुए और उन्होंने इस दौरान अध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर आरोप भी लगाए। बैंक की 30 सितंबर को आमसभा है जिसमें बच्चू कडू को घेरने की तैयारी को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के चुनाव में क्रॉस वोटिंग के कारण बच्चू कडू अध्यक्ष और अभिजीत ढेपे उपाध्यक्ष बन गए थे। इसके बाद पहली बैठक कोरम के अभाव में स्थगित करनी पड़ी थी। अब मामले को लेकर बबलू देशमुख गुट ने आरोप लगाया कि पिछली बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक के मिनिट्स की जानकारी अब तक संचालकों को नहीं दी गई , जबकि 7 दिन में ऐसा करना चाहिए।
इतना ही नहीं 21 अगस्त को बैठक के बाद अब तक कोई बैठक नहीं हुई , जबकि एक माह में बैठक लेनी चाहिए। बैठक में बबलू देशमुख गुट के अलावा वीरेंद्र जगताप, बलवंत वानखेडे, सुधाकर भारसाकले, बालासाहब अलोने, प्रकाश कालबांडे सुरेखा ठाकरे, हरिभाऊ मोहोड, सुनील वर्हाडे, दयाराम काले, मोनिका मार्डिकर, सुरेश साबले, श्रीकांत गांवडे ने एकसाथ आकर रणनीति बनाई है।
Created On :   21 Sept 2023 4:34 PM IST