दबिश: अमरावती लाया जा रहा 31 किलो गांजा पकड़ा , पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

अमरावती लाया जा रहा 31 किलो गांजा पकड़ा , पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा
  • पुलिस ने 9.40 लाख का माल किया जब्त
  • अंजनगांव बारी मार्ग पर छापामार कार्रवाई
  • कार में भरकर ला रहे थे गांजा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। नांदगांव खंडेश्वर से अमरावती कार में गांजा भरकर लाए जा रहे होने की गुप्त सूचना गुरुवार सुबह बडनेरा पुलिस को मिलते ही अंजनगांव बारी मार्ग पर छापामार कार्रवाई की। इस समय आरोपी शेख मोहसीन शेख रशीद (32) व शेख जुनेद शेख अलकरीन (31) को गिरफ्तार कर लिया। कार से 31 किलो का गांजा बरामद हुआ है। दोनों आरोपियों के खिलाफ बडनेरा थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने इस कार्रवाई में कुल 9 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार बडनेरा पुलिस को गुरुवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि नांदगांव खंडेश्वर से लाल रंग की कार में अमरावती की ओर गांजा लाया जा रहा है। जिसे लेकर बडनेरा पुलिस ने दोपहर 2 बजे से अंजनगांव बारी मार्ग पर जाल बिछा रखा था। जैसे ही मारोती सुजुकी कार (एमएच 31-डीसी 4278) अंजनगांव बारी मार्ग स्थित पेट्राेल पंप पर रूकी। पुलिस ने आरोपियों को घेरते हुए हिरासत में लिया। शेख जुनेद और शेख मोहसीन को कार से नीचे उतारकर तलाशी ली। कार में 31 किलो का गांजा बरामद हुआ है। जो अमरावती में किसी व्यक्ति को माल पहुंचाना था। इस कार्रवाई में पुलिस ने 31 किलो गांजा, एक कार व दो मोबाईल ऐसा 9 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक पुनीत कुलट के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक प्रफुल गिते, एपीआई संदीप हिवाडे, तुषार गावंडे, प्रमोद गुडधे, प्रेमचंद रावत, सुधीर गुडधे, मंगेश परिमल, संजय हेलावे, रवींद्र राठोड, विशाल पंडित अभिजीत गावंडे आदि कर्मचारियों ने की है।

लिफ्ट के गड्ढे में मिली लापता महिला मजदूर की लाश : गाडगे नगर के रेवसा मार्ग पर गुरु प्लाजा मॉल के इमारत का निर्माणकार्य चल रहा है। दो दिन से लापता महिला मजदूर की लाश गुरुवार की सुबह लिफ्ट के गड्ढे में पानी पर दिखाई देने से सनसनी मच गई। रुखुमा चौराडे (28) मृत महिला का नाम बताया गया है। पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के बैतूल निवासी कुछ मजदूर पिछले दो महीने से गाडगे नगर थाना स्थित गुरु प्लाजा इमारत के निर्माण कार्य करने के लिए आए हैं।

रविवार की रात सभी मजदूर शराब पीने के बाद खाना खाकर तीसरी मंजिल पर सो गए थे। इस समय महिला भी साथ में थी, लेकिन सोमवार की सुबह रुखुमा चौराडे नदारद दिखाई दी। तब मजदूरों को लगा कि शायद अपने गांव चली गई हो, इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया। किंतु गुरुवार की सुबह लिफ्ट के गड्ढे से बदबू आने लगी। मजदूरों ने जाकर देखा तो गड्ढे में भरे पानी पर रुखुमा की लाश दिखाई थी। इसकी सूचना गाडगे नगर पुलिस काे दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की ठोस वजह पता न चलने से फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Created On :   19 July 2024 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story