Amrawati News: अमरावती के व्यापारी कर रहे लूट, आक्रोशित किसानों ने रोका रास्ता

अमरावती के व्यापारी कर रहे लूट, आक्रोशित किसानों ने रोका रास्ता
  • कम कीमत पर खरीद रहे सोयाबीन
  • अमरावती-यवतमाल रोड पर किया आंदोलन
  • आंदोलन से यातायात हुआ जाम

Nandgaon Khandeshwar Amrawati News सोयाबीन की कम कीमत देकर किसानों की आर्थिक लूट के खिलाफ सोमवार को किसानों का गुस्सा फूटा और इसके खिलाफ किसानों ने अमरावती-यवतमाल रोड पर रास्ता रोको आंदोलन किया। इससे यातायात अवरुद्ध हो गया और कुछ देर के लिए तनावपूर्ण माहौल बना।

सोमवार को कृषि नीलामी के दौरान जब नांदगांव मंडी समिति में किसानों की सोयाबीन की नीलामी शुरू हुई तो व्यापारियों ने बोली लगाकर 3180 रुपये से लेकर 2510 रुपये प्रति क्विंटल तक की कम कीमत पर खरीदारी शुरू कर दी। सोयाबीन को मिली इस कम कीमत से किसान भड़क गए। उन्होंने रास्ता रोको आंदोलन कर दिया। इससे पुलिस तथा प्रशासन भी स्तब्ध हो गया।

किसानों ने लिखित वादे के बिना नहीं उठने का रुख अपनाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। किसानों के उग्र रवैये के आगे आखिरकार बाजार समिति के सचिव मोहोड़ ने खरीदी-बिक्री रद्द कर दी। कम कीमत पर खरीदी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया। इसके बाद किसानों ने आंदोलन वापस लिया। इस समय पूर्व नगराध्यक्ष अक्षय पारस्कर, कांग्रेस के अमोल धावसे, सुनील शिरभाते, फिरोज खान, देवेन्द्र सव्वालाखे, श्रीकृष्ण सोलंके, मधुकर कोठाले, राजेश जाधव, हितेश शेलके, सर्वेश खेडकर, भास्कर काले, सचिन रोकड़े, दिलीप महल्ले, अंकुश कणसे, अमोल खाबिकर, सुमदेव चव्हाण, नरेंद्र दहातोंडे,अतुल भडके सहित अनेक किसान उपस्थित थे।

Created On :   22 Oct 2024 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story