Amrawati News: खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर युवक को जलाया, बचाने आई मां की झुलसने से मौत

खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर युवक को जलाया, बचाने आई मां की झुलसने से मौत
  • पत्नी के साथ अनैतिक संबंध का था संदेह
  • जलाने वाले ने भी गटका जहर
  • दोनों की हालत चिंताजनक

Amrawati News गांव के युवक के साथ पत्नी के अनैतिक संबंध रहने का संदेह होने से एक युवक ने पत्नी के कथित प्रेमी पर खिड़की से पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। बेटे को बचाने आई मां की अधिक झुलसने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पेट्रोल छिड़कने वाले युवक ने स्वयं जहर गटक लिया। जबकि झुलसे हुए युवक को नागपुर और जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को अमरावती के जिला अस्पताल में रेफर किया है। यह सनसनीखेज घटना समीपस्थ पिंपलखुटा गांव में बुधवार की रात 12 से 1 बजे केे बीच घटी।

इस घटना में झुलसे नितीन मेश्राम की मोटरसाइिकल भी आग में खाक हो गई। बुरी तरह झुलसने से मृत महिला का नाम नंदा जानराव मेश्राम (50) बताया गया है। वहीं उसका बेटा नितीन जानराव मेश्राम (28) और दोनों को जलाने के बाद जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास करने वाले आरोपी का नाम मंगेश श्यामराव मेश्राम (35) बताया गया है।

मंगेश को संदेह था कि उसकी पत्नी के ग्रामवासी नितीन के साथ अनैतिक संबंध हैं। जिससे वह बदला लेने के प्रयास में था। बुधवार की रात 12 बजे के करीब जब नितीन अपने घर में सोया था। तब मंगेश ने खिड़की से उस पर पेट्रोल फेंका और बाद में उसे आग लगा दी। नितीन को बचाने के प्रयास में उसकी मां नंदा जानराव मेश्राम भी बुरी तरह झुलस गई। कुछ समय बाद आरोपी मंगेश मेश्राम ने स्वयं जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।

होश में आने का इंतजार : प्राथमिक जांच में अनैतिक संबंधों के चलते घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आई है। घटना में नंदा मेश्राम की मौत हो गई और उसके बेटे नितीन और जलाने वाले मंगेश दोनों की हालत चिंताजनक है। पुलिस बयान लेने के लिए दोनों के होश में आने की प्रतीक्षा कर रही है। -गौतम इंगले, पीआई, मंगरुल दस्तगीर

Created On :   15 Nov 2024 1:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story