Amrawati News: काम बंद : 800 ग्राम पंचायतों में और दो दिन लगे रहेंगे ताले

काम बंद : 800 ग्राम पंचायतों में और दो दिन लगे रहेंगे ताले
  • सरपंचों की राज्य स्तरीय हड़ताल
  • सरपंचों का काम बंद आंदोलन
  • सरपंच की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

Amrawati News बीड़ जिले के केज तहसील के तहत मस्साजोग ग्राम पंचायत के सरपंच संतोष देशमुख का अपहरण कर निर्मम हत्या करने के निषेध में मंगलवार 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक जिले की सभी 800 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने काम बंद आंदोलन छेड़ दिया है। इस कारण वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर से तीन दिन तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों का कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा।

सभी सरपंच संगठनों ने इस आंदोलन में शामिल होकर सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में शामिल सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने और यह मामला फास्ट ट्रैक काेर्ट में चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। सरपंच सेवा महासंघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम घोगरे व महाराष्ट्र प्रदेश सरपंच संगठन के गजानन बोंडे ने बताया कि मंगलवार 31 दिसंबर से अमरावती जिले के साथ ही राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में काम बंद आंदोलन शुरू हो चुका है।

तीन दिन तक सभी ग्राम पंचायतों का कामकाज ठप रहेगा। संगठनों ने इससे पहले ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नाम ज्ञापन देकर आंदोलन की चेतावनी दी थी और सरपंच संगठन के राज्य स्तर पर लिए गए निर्णय के अनुसार अमरावती जिले की सभी ग्राम पंचायतों में काम बंद आंदोलन शुरू हो गया।

Created On :   1 Jan 2025 4:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story