Amrawati News: जान पर खेली साहसी करीना को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार

जान पर खेली साहसी करीना को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
  • 26 को राष्ट्रपति के हाथों किया जाएगा सम्मानित
  • अपने अपार्टमेंट को आग से बचाने के लिए साहस का परिचय
  • धधकती आग के बीच सिलेंडर बाहर निकाला

Amrawati News अपनी जान पर खेलकर आग में घिरे फ्लैट में भरे हुए गैस सिलेंडर बाहर निकालकर जय अंबा अपार्टमेंट के 70 परिवारों की जान बचाने वाली करीना थापा के अदम्य साहस की दखल लेते हुए केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए उसका चयन किया है। 26 दिसंबर को राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

आग की लपेटें, गर्म स्टाइल्स और सांस घुटने की स्थिति का सामना करते हुए अपने अपार्टमेंट को आग से बचाने के लिए साहस का परिचय देने वाली 17 वर्षीय करीना थापा को राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित होने से सभी ओर उसकी प्रशंसा हो रही है। समय सूचकता व अपने साहस के बल पर उसने सिलेंडर का िवस्फोट होने से रोक लिया और अपार्टमेंट को भीषण दुर्घटना से बचा लिया। सीखों के दसवें गुरू गोविंद सिंह के पुत्र साहिबजादा जोरावर सिंह व साहिबजादा फतेह सिंह ने देश के लिए दिए हुए प्राणों की आहूति का स्मरण करते हुए 26 दिसंबर देश में ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष्य में केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किया जाता है।

शौर्य, क्रीड़ा, समाज सेवा, विज्ञान-तंत्रज्ञान, पर्यावरण, कला व संस्कृति और संशोधन क्षेत्र में अपने कर्तव्य की छाप छोड़ने वाले देश के लड़के-लड़कियों का विविध मानकों के आधार पर चयन किया जाता है। पदक, सम्मान चिन्ह व प्रमाणपत्र इस पुरस्कार का स्वरूप है। कठोरा परिसर के पोदार इंटरनेशनल स्कूल के पास जय अंबा अपार्टमेंट में 15 मई की शाम 6 बजे यह दुर्घटना हुई। अपार्टमेंट में ‘बी-विंग’ के दूसरे माले पर फ्लैट से धुआं निकलते देख घरेलू काम करने वाली करीना थापा ने बंद रहने वाले पडोस के फ्लैट का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया। धुएं और आग की लपेटें होते हुए भी उस पर पानी डालते हुए उसने सिलेंडर बाहर निकाला और आग को नियंत्रण में लाकर लोगों की जान बचाई। आग इतनी भीषण थी कि सिलेंडर का विस्फोट कभी भी हो सकता था। लेकिन करीना की समय सूचकता के चलते बड़ा अनर्थ टल गया और अपार्टमेंट में रह रहे 70 परिवार की रक्षा हुई।

Live Updates

  • 21 Dec 2024 2:41 PM IST

    प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयन

    अपनी जान पर खेलकर आग में घिरे फ्लैट में भरे हुए गैस सिलेंडर बाहर निकालकर जय अंबा अपार्टमेंट के 70 परिवारों की जान बचाने वाली करीना थापा के अदम्य साहस की दखल लेते हुए केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्रालय ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए उसका चयन किया है। 26 दिसंबर को राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

Created On :   21 Dec 2024 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story