- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- बर्थ डे पर खंजर से केक काटकर सोशल...
Amrawati News: बर्थ डे पर खंजर से केक काटकर सोशल मीडिया पर वायरल करना पड़ा महंगा
- पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार
- हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उगली सचाई
Amrawati News अपने जन्मदिन पर बड़े खंजर से अपने मित्रों के साथ बर्थडे केक काटकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डालना शहर के एक युवक को काफी महंगा साबित हुआ। पुलिस ने सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो की जांच कर इतवारा के पिंजारा मस्जीद के पास रहनेवाले शाहीद मंसुरी मोहम्मद साजीद (32) नामक युवक को गिरफ्तार किया।
2 जनवरी को पुलिस आयुक्तालय क्राईम ब्रांच यूनिट-1 का दल नागपुरी गेट परिसर में निजी वाहनों से पेट्रोलिंग कर रहा था। उस समय पुलिस को खबर मिली कि लोहा बाजार इतवारा निवासी शाहीद मंसुरी का 1 जनवरी को जन्मदिन था। जिससे उसने एक खंजर हाथ में लेकर बर्थ डे सिलिब्रेशन करते हुए केक काटा। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अपना अपराध कबूल किया। शाहीद मंसुरी को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले किया गया।
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त कल्पना बारवकर, उपायुक्त सागर पाटील, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे, अरुण पाटील के मार्गदर्शन में यूनिट-1 के निरीक्षक गौरखनाथ जाधव, सहायक पुलिस निरीक्षक मनीष वाकोडे, पीएसआई प्रकाश झोपाटे, सतीश देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहाले, अलिमोद्दीन खतीब, नाजीमोद्दीन सैयद, विकास गुडधे, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, रोशन माहुरे, किशोर खेंगरे आदि ने की।
विशेष दस्ते ने बाल मजदूरों को करवाया मुक्त : आयुक्तालय पुलिस के विशेष दल ने कामगार विभाग कार्यालय के अधिकारियों को साथ लेकर अमरावती-बडनेरा मार्ग पर स्थित एस. बी. क्रिएशन नामक कारखाने पर छापा मारकर वहां से दस बाल मजदूरों को मुक्त किया। गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे के दौरान शुरू हुई यह छापामार कार्रवाई लगभग 3 घंटे तक चली।
पुलिस के विशेष दल को खबर मिली थी कि अमरावती-बडनेरा मार्ग पर स्थित एस. बी. क्रिएशन में बाल मजदूर काम करते हैं। जिससे उन्होंने कामगार विभाग के अधिकारी अविकांत चौधरी, निरीक्षक संजय पांडे, तुषार देशपांडे, अभिजीत सालवीकर, महिला अधिकारी देशमुख आदि को साथ लेकर यहां छापामार कार्रवाई की। तब इस कारखाने में 10 बाल मजदूर काम करते पाए गए। जब यह छापामार कार्रवाई हुई, तब एस. बी. क्रिएशन में मैनेजर मोहित किशोर छाबडा उपस्थित थे। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त कल्पना बारवकर, एसीपी शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में विशेष दस्ते के पीआई आसाराम चोरमले, ईशा खांडे, रणजीत गावंडे, निवृत्ति काकड, आशीष घेवले व अमोल मनोहरे अादि ने की।
Created On :   3 Jan 2025 2:56 PM IST