Amravati News: अमरावतीवासियों को ई-बसों के लिए और दो माह करना होगा इंतजार

अमरावतीवासियों को ई-बसों के लिए और दो माह करना होगा इंतजार
  • चार्जिंग स्टेशन का काम अधूरा
  • कंपनी ने फिर मांगा एक महीने का समय
  • राज्य में बैटरी से चलने वाली बसों की संख्या बढ़ाने की तैयारी

Amrawati News पर्यावरण पूरक बैटरी से चलने वाली ई-एसटी बसों का इंतजार अमरावती जिले को भी है। लेकिन इन ई-एसटी बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन का होना जरूरी है। राज्य सरकार ने समूचे राज्य में बैटरी से चलने वाली बसों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लेते हुए 2023 से राज्य के सभी प्रमुख डिपो में चार्जिंग स्टेशन के निर्माण का काम शुरू किया था। अमरावती जिले समेत राज्य भर में यह चार्जिंग स्टेशन बनाने काम ऑलेक्ट्रा नामक कंपनी को दिया गया।

कंपनी ने पिछली दिवाली से यह काम आरंभ किया। अमरावती मध्यवर्ती बस डिपो के लिए तपोवन स्थित एसटी महामंडल के वर्कशॉप में चार्जिंग स्टेशन का निर्माण शुरू हुआ है। इसके अलावा जिले की 14 तहसील में चार्जिंग स्टेशन के 7 सेटअप लगाए जाएंगे। दीपावली के समय ऑलेक्ट्रा कंपनी ने जब काम शुरू किया तब काम पूर्ण करने तीन माह का समय मांगा था, लेकिन कंपनी की लेटलतीफी के चलते अमरावती समेत जिले के सभी 7 चार्जिंग स्टेशन के काम पूर्ण करने के लिए कंपनी ने और एक माह का समय मांगा है। इस कारण अमरावती जिले में ऑलेक्ट्रा कंपनी की लेटलतीफी के चलते ई-एसटी बस शिवाई का आगमन और दाे माह के लिए टल चुका है। जिससे और अमरावती जिले में पहले दौर में आने वाली 25 शिवाई ई-बसों के लिए मार्च माह तक के लिए इंतजार करना पड़ेगा।

जिले में 7 जगहों पर बनेंगे चार्जिंग स्टेशन : अमरावती के विभागीय कार्यशाला परिसर के साथ ही बडनेरा डिपो से लगकर रहनेवाले खुली जगह पर चार्जिंग स्टेशन बन रहा है। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मोर्शी, परतवाडा, दर्यापुर, चांदूर रेलवे और वरुड़ में चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम वर्तमान में शुरू है। महावितरण कंपनी ने चार्जिंग स्टेशन तक बिजली सप्लाय पहुंचाने का काम पूर्ण किया है। अब केवल ऑलेक्ट्रा कंपनी की ओर से ही चार्जिंग मशीन लगाने का काम अधूरा है। फरवरी अंत तक काम पूर्ण होने के बाद विभागीय नियंत्रक को अपनी रिपोर्ट राज्य के परिवहन विभाग को भेजनी होगी। उसके बाद 15 दिनों के भीतर 25 बसें पहले चरण में अमरावती भेजी जाएगी।

Created On :   4 Jan 2025 2:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story