amaraavatee mein mupht raashan milata rahega, kevaeesee kee miyaad badhee: अमरावती कार्ड धारकों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा, केवाईसी की मियाद बढ़ी

अमरावती कार्ड धारकों को मुफ्त राशन मिलता रहेगा, केवाईसी की मियाद बढ़ी
  • नई राशन वितरण प्रणाली राज्य में लागू नहीं होगी

Amrawati News नए साल में पहले ही दिन से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत राशन वितरण की नई प्रणाली लागू होने की चर्चा थी। लेकिन उस दिशा में किसी भी प्रकार के आदेश अभी तक मिले नहीं है। संभवतः नई राशन वितरण प्रणाली राज्य में लागू नहीं होगी। इसलिए वर्तमान में मुफ्त राशन वितरण प्रकिया में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसा जिला आपूर्ति विभाग ने बताया।

शहर में 82 प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण; शेष असंभव? : राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता के लिए सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इससे फर्जी राशन कार्ड की पहचान आसान हो जाएगी और केवल लाभार्थियों को ही योजना का लाभ मिलेगा। शहर में अब तक 82 प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण हुई है। यह प्रकिया पूर्ण करने की मियाद भी बढ़ा कर मिली है। लेकिन राशन कार्ड धारक परिवारों के कुछ सदस्यों के उंगलियों के निशान फोरजी पॉस मशीन पर नहीं आने के कारण उनका ई-केवाईसी पूर्ण होना असंभव ही लग रहा है। ऐसी स्थिति में ओटीपी आधारित प्रणाली भी लागू रखे जाने की अपेक्षा है। शहरी आपूर्ति कार्यालय ने वैसा प्रस्ताव जिला आपूर्ति विभाग के माध्यम से जिलाधीश को दिया है।

जिले में राशन कार्ड के लाभार्थी

राशन कार्ड 5 लाख 04 हजार 255

महिला कुटुंब प्रमुख कार्ड 4 लाख 59 हजार 723

आधार लिंक कार्ड 5 लाख 04 हजार 218

लाभार्थी संख्या 19 लाख 98 हजार 84

मोबाइल लिंक सदस्य 1 लाख 89 हजार 498

बैंक लिंक कार्ड 44 हजार 099

Created On :   2 Jan 2025 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story