- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में 5 क्विंटल नकली बीज, 98...
Amrawati News: अमरावती में 5 क्विंटल नकली बीज, 98 मीट्रिक टन खाद जब्त
- नकली बीज-खाद और कालाबाजारी के खिलाफ कृषि विभाग की जम्बो कार्रवाई
- 171 बीज, 157 कीटनाशक बिक्री केंद्र और 165 खाद विक्रेताओं के लाइसेन्स रद्द, 19 एफआईआर
- नांदगांव में पकड़ाया नकली यूरिया बनाने वाला रैकेट
Amrawati News खरीफ के मौसम में अत्यावश्यक खाद, बीज और यूरिया की कालाबाजारी कर किसानों को आर्थिक चपत लगाने वालों पर नकेल कसने विभागीय कृषि विभाग के गुणवत्ता नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्रतिबंधक कारवाई अभियान चलाया गया। जिसमें संभाग में हुई बड़ी कार्रवाईयों में 5 क्विंटल नकली बीज और 98 मीट्रिक टन बोगस खाद जब्त किया गया। इन कार्रवाइयों में दोषी पाए गए 413 बीज विक्रेता, 87 खाद विक्रेता और 25 कीटनाशक विक्रेताओं को बिक्री बंद के आदेश जारी किये हैं। उसी प्रकार 25 बीज बिक्री केंद्र, 17 खाद विक्रेता और 16 कीटनाशक बिक्री केंद्रों की अनुमति निलंबित की गई, वहीं 171 बीज बिक्री केंद्र, 165 खाद विक्रेता और 157 कीटनाशक बिक्री केंद्रों की अनुमति रद्द कर दी गई है। यह जानकारी विभागीय कृषि सहसंचालक प्रमोद लहाले ने दी।
बोगस खाद मामले में कार्रवाई का ब्योरा
जिला अनुमति एफआईआर बिक्री बंद
निलंबित रद्द आदेश
बुलडाणा 4 118 00 21
अकोला 8 07 01 02
वाशिम 1 02 00 13
अमरावती 2 22 02 20
यवतमाल 2 16 04 31
कुल 17 165 07 87
नकली बीज के खिलाफ कार्रवाई का ब्यौरा
जिला अनुमति एफआईआर बिक्री बंद निलंबित रद्द आदेश
बुलडाणा 04 116 00 176
अकोला 11 12 03 35
वाशिम 02 02 00 39
अमरावती 08 15 03 21
यवतमाल 00 26 05 142
कुल 25 171 11 413
नकली कीटनाशक मामले में कार्रवाई का ब्यौरा
जिला अनुमति एफआईआर बिक्री बंद
निलंबित रद्द आदेश
बुलडाणा 02 118 00 10
अकोला 08 08 00 01
वाशिम 00 00 00 03
अमरावती 06 15 01 03
यवतमाल 00 16 00 08
कुल 16 157 01 25
Live Updates
- 20 Dec 2024 3:24 PM IST
प्रतिबंधक कार्रवाई अभियान
खरीफ के मौसम में अत्यावश्यक खाद, बीज और यूरिया की कालाबाजारी कर किसानों को आर्थिक चपत लगाने वालों पर नकेल कसने विभागीय कृषि विभाग के गुणवत्ता नियंत्रण कक्ष के माध्यम से प्रतिबंधक कारवाई अभियान चलाया गया। जिसमें संभाग में हुई बड़ी कार्रवाईयों में 5 क्विंटल नकली बीज और 98 मीट्रिक टन बोगस खाद जब्त किया गया। इन कार्रवाइयों में दोषी पाए गए 413 बीज विक्रेता, 87 खाद विक्रेता और 25 कीटनाशक विक्रेताओं को बिक्री बंद के आदेश जारी किये हैं। उसी प्रकार 25 बीज बिक्री केंद्र, 17 खाद विक्रेता और 16 कीटनाशक बिक्री केंद्रों की अनुमति निलंबित की गई, वहीं 171 बीज बिक्री केंद्र, 165 खाद विक्रेता और 157 कीटनाशक बिक्री केंद्रों की अनुमति रद्द कर दी गई है। यह जानकारी विभागीय कृषि सहसंचालक प्रमोद लहाले ने दी।
Created On :   20 Dec 2024 3:08 PM IST