- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती के 15 से कम आयु वाले 250...
Amrawati News: अमरावती के 15 से कम आयु वाले 250 बच्चों ने की मोबाइल से तौबा
- धर्मगुरु के आदेश पर किया अमल
- 260 दाऊदी बोहरा परिवारों की प्रशंसनीय पहल
- एजुकेशन के लिए भी नहीं करेंगे उपयोग
Amrawati News एक ओर जहां कोई बच्चा रोता है तो उसके माता-पिता उसे मोबाइल थमा देते हैं। दूसरी ओर शहर में 260 दाऊदी बोहरा परिवारों के 15 वर्ष आयु से कम आयु के 250 बच्चों ने मोबाइल से तौबा कर लिया है। शहर में बोहरा समाज की आबादी 1 हजार 500 से अधिक है। जो जवाहर गेट के भीतर बर्तन बाजार, हबीब नगर, कैम्प, जमील कॉलोनी और पैराडाइज़ कॉलोनी क्षेत्र में निवासी हैं।
जवाहर गेट के भीतर बोहरा गली स्थित दाउदी बोहरा मस्जिद के आमिल साहब शेख यूसुफभाई खरगौनवाला ने बताया कि मोबाइल के बढ़ते इस्तेमाल के कारण अब बच्चों के भविष्य पर भी ख़तरा मंडराने लगा है। इससे बचने अखिल दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु डॉ. सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब के आदेश पर इस अनोखी पहल पर अमल शुरू किया गया है। जिसके तहत समाज के 15 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के लिए मोबाइल बैन कर दिया गया है। साथ ही बच्चों के शैक्षणिक कार्यों के लिए भी मोबाइल के इस्तेमाल पर बैन लगाया है। इसका सभी स्वयंस्फूर्ति से शत प्रतिशत पालन कर रहे हैं।
बोहरा समाज का कहना है कि, हमारे समाज के वरिष्ठ लोगों ने मोबाइल के प्रति बच्चों के ज्यादा लगाव को देखते हुए चिंता व्यक्त की थी। उनकी इस चिंता को देखते हुए बोहरा समाज ने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने का निर्णय लिया। आज-कल साइबर अपराध बढ़ गए हैं। जिससे बड़े तक नहीं बच पाए , तो बच्चे कैसे बचेंगे। अधिकतम बच्चों के पास मोबाइल माता-पिता का होता है। किसी ने कोई लिंक भेजना, ओटीपी भेजकर खाते से पैसे निकाल लेना अब आम बात हो गई है। इससे बच्चे मोबाइल के आदी होते जा रहे हैं।
स्कूल से आने के बाद बच्चे सीधे मोबाइल फोन की ओर लपकते हैं। बच्चा दिनभर मोबाइल चलाएगा तो उसकी शारीरिक फिजिकल एक्टिविटी कैसे होगी। बच्चे मोबाइल से जितना दूर रहेंगे, उनकी पढ़ाई लिखाई दुरुस्त होगी। घर-परिवार के साथ ज्यादा समय देंगे तो वे एक अच्छे समाज की ओर आगे बढ़ेंगे।
Created On :   3 Jan 2025 2:48 PM IST