Amrawati News: अब संगाबा विद्यापीठ परिसर में पहुंचे वनराज, पहले से तेंदुए की दहशत बरकरार

अब संगाबा विद्यापीठ परिसर में पहुंचे वनराज, पहले से तेंदुए की दहशत बरकरार
  • वनविभाग के दल ने किया निरीक्षण, नहीं मिले पगमार्क
  • रात 9:30 बजे के दौरान अंगरेजी विभाग के समीप आया नजर

Amrawati News शहर के विद्यापीठ परिसर में पहले ही तेंदुए के मुक्त विचरण से दहशत का माहौल है, ऐसे में इस क्षेत्र में पहली बार ही पट्टेदार बाघ के दिखाई देने से खलबली मची है। विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. अविनाश असणारे ने बताया, बुधवार की रात 9:30 बजे विद्यापीठ में अंग्रेजी विभाग की इमारत के पास तैनात सुरक्षा रक्षक को पट्टेदार बाघ दिखा। वह बाघ बड़ी शांति से बिल्डिंग के सामने सड़क पर आया। थोड़ी सड़क पार की और फिर वापिस लौट गया।

विद्यापीठ में हमेशा तेंदुए देखे जाते हैं, लेकिन अचानक सामने बाघ आ जाने से दोनों सुरक्षा गार्ड डर गए। कुलगुरु समेत अन्य अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। अब सुबह टहलने आने वालों को विद्यापीठ परिसर में प्रवेश बंद किया है। वनविभाग के दल ने भी परिसर का निरीक्षण किया;लेकिन उन्हें बाघ के पगमार्क नहीं मिले। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को रात करीब 9:30 बजे विद्यापीठ में जब आंबेडकर विचार पाठ्यक्रम की क्लास शुरू थी तभी बाहर तैनात सुरक्षा रक्षकों ने परिसर में बाघ देखा। क्लास परिसर क्षेत्र में बाघ की मौजूदगी के कारण छात्रों और प्रोफेसरों को काफी देर तक बिल्डिंग के अंदर ही सुरक्षित रहना पड़ा।

तब तक कुलगुरु डॉ. मिलिंद बाराहाते, रजिस्ट्रार डाॅ. अविनाश असनारे भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। उसके बाद सबसे पहले सभी छात्रों को यूनिवर्सिटी से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

तालाब परिसर में चल रही तलाश, दूसरी बार किया निरीक्षण : विद्यापीठ परिसर में बाघ के दिखाई देने की खबर पर वन विभाग के दल ने गुरुवार की सुबह विद्यापीठ इमारत परिसर में निरीक्षण किया। जिसमे बाघ के पगमार्क या कोई निशान नजर नहीं आया। जिसके बाद वन विभाग के रेस्क्यू टीम ने भी विद्यापीठ परिसर और तालाब परिसर में खोज अभियान चलाया। इस खोज अभियान की जानकारी देने में भी आना-कानी की जा रही है।

Created On :   10 Jan 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story