- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- तबादले के लिए दिया दिव्यांग होने का...
Amravati News: तबादले के लिए दिया दिव्यांग होने का फर्जी सर्टिफिकेट

- शिक्षिका बरडे के खिलाफ एफआईआर
- तबादले का लाभ लेते हुए प्रशासन को गुमराह किया
Amravati News चांदूर रेलवे पंचायत समिति अंतर्गत जिप पूर्व माध्यामिक शाला, निमगव्हाण की तत्कालीन सहायक शिक्षिका ज्योति कृष्णराव बरडे ने वर्ष 2022 में संवर्ग-1 दिव्यांग होने के झूठे दस्तावेज़ बनाकर तबादले का लाभ लेते हुए प्रशासन को गुमराह किया। यह तथ्य विभागीय शिक्षण अधिकारी की जांच में सामने आने से इस शिक्षिका के खिलाफ चांदूर रेलवे पुलिस थाने में धारा 417 और 420 के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल यह शिक्षिका शिरजगांव कस्बा में जिला परिषद माध्यमिक शाला में नियुक्त है।
चांदूर रेलवे पंचायत समिति कार्यालय के शिक्षा विभाग विस्तार अधिकारी विनय देशमुख ने वरिष्ठ कार्यक्रम शिक्षा विभाग के आदेशानुसार गुरुवार सुबह 11.39 को सहायक शिक्षिका ज्योति बरडे के खिलाफ रिपोर्ट दायर की। यह शिक्षिका वर्ष 2022 में चांदूर रेलवे पंचायत समिति अंतर्गत निमगव्हाण स्थित जिप पूर्व माध्यमिक शाला में कार्यरत रहते समय तबादले के लिए संवर्ग-1 दिव्यांग होने के झूठे दस्तावेज़ बनाकर लाभ लिया। प्रशासन को गुमराह किए जाने का तथ्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों के ध्यान में आया। जिससे इस शिक्षिका पर कार्यालय अंतर्गत जांच कर 108 पन्नों की रिपोर्ट वरिष्ठों को पेश की गई। जिसमें शिक्षिका को दोषी ठहराया गया।
फलस्वरुप चांदूर रेलवे पंचायत समिति के शिक्षा विस्तार अधिकारी विनय देशमुख ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन करते हुए चांदूर रेल्वे पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दी। इसी शिकायत के आधार पर चांदूर रेलवे पुलिस ने शिक्षिका ज्योति बरडे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसकी जांच थानेदार अजय आकरे के मार्गदर्शन में की जा रही है।
Created On :   21 March 2025 2:53 PM IST