- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- स्टोन क्रेशर के मुनीम की रकम लूटने...
Amravati News: स्टोन क्रेशर के मुनीम की रकम लूटने वाले तीन गिरफ्तार

- नागपुर की जरीपटका पुलिस की रिकार्ड पर है आरोपी
- चाकू का भय दिखाकर छीनी थी बैग
Amravati News स्थानीय साईं स्टोन क्रेशर के मजदूरों के वेतन की रकम लेकर घर से निकले हुए मुनीम नीलेश चापले को रामगांव रोड से जाते समय अज्ञात दो लोगों ने आकर चाकू का भय दिखाया और उनके पास से 2 लाख 88 हजार रुपये की बैग व अन्य सामग्री इस तरह कुल 3 लाख 2 हजार का माल लेकर आरोपी भाग गए थे। दत्तापुर पुलिस ने अज्ञात दो लुटेरों के खिलाफ धारा 309 (4), 3 (5) के तहत मामला दर्ज किया है। इस घटना में पुलिस ने रामगांव के एक युवक समेत नागपुर के जरीपटका पुलिस की रिकार्ड पर रहनेवाले अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों मंे कृष्णा तिवडू पंचेश्वर (28), कुशाल जगदीश थूल (39, गड्डी गोदाम, नागपुर), शैलेश मुलचंद राठोड (27, रामगांव, धामणगांव) का समावेश है। 9 मार्च को रामगांव रोड पर यह घटना घटित होने के बाद जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए एलसीबी व दत्तापुर पुलिस को मार्गदर्शन कर कुछ सूचना दिए थे।
जांच करते समय ग्रामीण अपराध शाखा के मो. तस्लीम व उनका दल चांदूर रेलवे उपविभाग में रिकार्ड पर रहनेवाले आरोपियों को चेक कर रहा था। तब उन्हें खबर मिली कि नागपुर ग्रामीण पुलिस के रिकार्ड पर रहनेवाले आरोपी कृष्णा पंचेश्वर (जरीपटका) ने अपने साथियों से मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है। पीएसआई मो. तस्लीम ने नागपुर के जरीपटका से कृष्णा पंचेश्वर को हिरासत में लिया। तब उसने अपने साथी खुशाल थुल (गड्डी गोदाम, नागपुर) और रामगांव निवासी शैलेश राठोड की मदद से इस घटना को अंजाम देने की कबूली दी। कृष्णा पंचेश्वर के पास से कोंढाली से चोरी गई पैशन प्रो एमएच 31-डीवाई 2313 व एक मोबाइल व खुशाल थुल के पास से लूटपाट में इस्तेमाल की गई केटीएम मोटर साइकिल एमएच 31-एफएम 1234 जब्त की। शैलेश राठोड के पास से एक मोबाइल जब्त किया। इस तरह कुल 2 लाख 25 हजार का माल जब्त किया गया।
Created On :   26 March 2025 12:57 PM IST