Amravati News: शराब पीकर कार में सोये युवक की दम घुटने से मौत

  • गाड़ी के शीशे भी बंद थे, इसलिए हुई मौत
  • शासकीय दूध डेयरी के पास कार में मिली युवक की लाश
  • नागपुर में करता था नौकरी

Amravati News कांग्रेस नगर रोड पर शासकीय दूध डेयरी के पास सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब कार में वडाली के गगलानी नगर में रहने वाले अमित आठवले की मृत्यु कार में दम घुटने से होने का प्राथमिक अनुमान जांच के बाद फ्रेजरपुरा पुलिस ने लगाया है। मंगलवार को सुबह जिला सरकारी अस्पताल में मृतक अमित आठवले की लाश का पोस्टमार्टम किया गया।

जानकारी के अनुसार घटना के समय अमित ने काफी शराब पी रखी थी और गाड़ी चलाते समय उसने कांग्रेस नगर रोड़ पर रास्ते के किनारे गाड़ी खड़ी कर दी। गाड़ी के सभी शीशे और गेट बंद करके उसने वहां फिर शराब पी। शराब ज्यादा हो जाने के बाद उसे नींद लग गई और गाड़ी के सभी शीशे बंद रहने से दम घुटने से उसकी मौत हुई। ऐसा पुलिस का कहना है। बताया जाता है कि अमित आठवले नाट्य कलाकार के साथ इवेंट प्लानर और मार्केटिंग करता था। वह नागपुर के किसी ज्वेलर्स के इवेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत था। दो-तीन दिनों में अमरावती में उसका सेमिनार रहने से वह रविवार को अमरावती आया।

घटना के दिन सुबह अमित ने अपने भाई रोशन आठवले जो ग्रामीण पुलिस में कार्यरत है। उसके साथ फोन पर बातचीत की थी। दोनों भाइयों के बीच यह आखिरी संवाद हुआ। अमित के मित्रों के अनुसार 8 माह पहले ही उसका विवाह हुआ था और उसे शराब की लत रहने से वह कुछ डिस्टर्ब भी रहता था। अमरावती आने के बाद वह गगलानी नगर में अपने घर में न रहते हुए शहर के होटल में रुका था।

कार के शीशे बंद कर भीतर सो गया सोमवार को सुबह ही अमित की लाश का पोस्टमार्टम हुआ। उसके परिजनों के कहे अनुसार वह काफी शराब पीता था। कार में भी उसने शराब पी। कार के शीशे बंद कर ज्यादा नशा होने से सो गया। जिसमें दम घुटने से उसकी मौत हुई। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। उसकी प्राथमिक रिपोर्ट आने पर सबकुछ स्पष्ट होगा। - नीलेश करे, पीआई, फ्रेजरपुरा

Live Updates

  • 12 Feb 2025 10:48 AM IST

    कार में दम घुटने से मौत

    कांग्रेस नगर रोड पर शासकीय दूध डेयरी के पास सोमवार को दोपहर 12 बजे के करीब कार में वडाली के गगलानी नगर में रहने वाले अमित आठवले की मृत्यु कार में दम घुटने से होने का प्राथमिक अनुमान जांच के बाद फ्रेजरपुरा पुलिस ने लगाया है  जिला सरकारी अस्पताल में मृतक अमित आठवले की लाश का पोस्टमार्टम किया गया।

Created On :   12 Feb 2025 10:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story