Amravati News: मेलघाट में मिले 214 प्रजाति के पक्षी, 7 नए पक्षी मिलने से खिले चेहरे

  • 48 पक्षी अभ्यासकों ने चार दिन की बर्ड काउंटिंग
  • तीन दिन पक्षी पंजीयन किए
  • 25 कैम्प पर यह पक्षी अभ्यासक आए

Amravati News मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प की ओर से 13 से 16 फरवरी के बीच मेलघाट में किए गए तीसरे पक्षी सर्वेक्षण में 310 पक्षी प्रजाति में से 214 पक्षी प्रजाति दर्ज की गई। जिसमें मेलघाट में इससे पहले नहीं पाए गए 7 नए प्रजाति का समावेश है। देश भर के महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, तेलंगना, गुजरात आदि चार राज्यों के 48 पक्षी अभ्यासक शामिल हुए थे। मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प के गुगामल, सिपना व मेलघाट वन्यजीव विभाग के करीब 25 कैम्प पर यह पक्षी अभ्यासक आए हुए हैं। तीन दिन पक्षी पंजीयन कर उसकी जानकारी संकलित कर 16 फरवरी को सर्वे का समापन किया गया।

इस समय मेलघाट के विभागीय वन अधिकारी मनोजकुमार खैरनार , मानद वन्यजीव रक्षक व पक्षी अभ्यासक डॉ. जयंत वडतकर, सहायक वन संरक्षक वैभव घार्गे उपस्थित थे। वहीं अंजलि पांडे (हैदराबाद), डॉ. संदीप साखरे (अकोला), राज पासलकर (मुंबई), अरविंद अभ्यंकर (अमरावती) आदि ने मेलघाट के पक्षियों की विविधता तथा कैम्प के अनुभव बताए। डॉ. जयंत वडतकर ने चार दिन में पंजीयन किए गए पक्षी प्रजाति की समीक्षा की।

ये पहली बार पाए गए : 7 प्रजाति पहली बार पाई गई। जिसमंे ं कमल पक्षी (Pheasant Tailed Jacana), सोनपंखी कमल पक्षी (Bronz-winged Jacana), चिखली तुतारी (Marsh Sandpiper), तपकिरी गप्पीदास (Brown Rock Chat), मुकुटधारी वटवट्या (Western Crown Warbler), तिरंदाज (Oriental Darter) आदि पक्षियों का समावेश है। रानपिंगला (Forest owlet) अभ्यासकों के लिए आकर्षक रहा। यह पक्षी गई जगहों पर पाया गया। जिससे वह अनेकों को पहलीबार देखने मिला।


Created On :   19 Feb 2025 12:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story