Amravati News: कई दिग्गजों ने ऐसे आजमाया भाग्य, कोकिलाताई- डॉ.देशमुख-सुदाम काका ने बदले थे अपने क्षेत्र

कई दिग्गजों ने ऐसे आजमाया भाग्य, कोकिलाताई- डॉ.देशमुख-सुदाम काका ने बदले थे अपने क्षेत्र
  • अनेक दिग्गज नेताओं को अपने निर्वाचन क्षेत्र बदलकर चुनाव लड़ना पड़ा
  • कोकिलाताई- डॉ.देशमुख-सुदाम काका ने अपने क्षेत्र बदले थे

Amravati News : राज्य की स्थापना के बाद 1962 से लेकर अब तक अमरावती जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुए विधानसभा चुनाव का यदि इतिहास खंगाला जाए तो जिले के अनेक दिग्गज नेताओं को अपने निर्वाचन क्षेत्र बदलकर चुनाव लड़ना पड़ा। ऐसे नेताओं में दिवंगत श्रमिक नेता भाकपा के सुदाम देशमुख से लेकर दर्यापुर की पूर्व विधायक कोकिलाबाई गावंडे, सुधाकर सव्वालाखे, बबनराव मेटकर, डॉ.सुनील देशमुख के साथ ही वर्तमान विधायक सुलभा खोडके का भी समावेश है। जिले की राजनीति में यह प्रखरता से देखा गया है कि अपने लिए फायदेमंद रहने वाले निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव लड़कर नसीब आजमाने के बाद जब पराजय का सामना करना पड़ा तो जिले के कई दिग्गजों ने अपने पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र को छोड़कर दूसरे निर्वाचन क्षेत्र से भाग्य आजमाने की कोशिश की। उल्लेखनीय है कि जिले में श्रमिक नेता तथा अचलपुर के मूल निवासी सुदाम देशमुख ने राजनीति में प्रवेश करने के बाद 1962 में हुए पहले चुनाव में चांदुर रेलवे निर्वाचन क्षेत्र से नसीब अाजमाया, लेकिन चांदुर रेलवे में जीत हासिल नहीं कर पाए। उन्हें केवल 19 हजार 52 वोट मिलेे। यहां से उस समय कांग्रेस के भाऊराव जाधव निर्वाचित हुए थे। यहां से चुनाव हारने के बाद सुदाम देशमुख फिर से अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में सक्रिय हो गए और अचलपुर में वर्ष 1978 में वे फिर से चुनाव मैदान में उतरे, लेकिन यहां कांग्रेस के वामन भोकरे ने उन्हें पराजित कर दिया। पहली बार चुनाव हारने के बाद भी सुदाम देशमुख ने जिद नहीं छोड़ी। वर्ष 1980 के विधानसभा चुनाव में यहीं से चुनाव मैदान में उतरकर उन्होंने वामनराव भोकरे को पराजित करते हुए जीत हासिल की। अचलपुर से सुदाम देशमुख लगातार दो बार चुनाव जीते। 1985 में कांग्रेस ने युवा नेतृत्व के तौर पर डॉ. सुनील देशमुख को अचलपुर से चुनाव मैदान में उतारा था, लेकिन डॉ. सुनील देशमुख यह चुनाव हार गए थे। इसके बाद डॉ. सुनील देशमुख अचलपुर से कभी चुनाव नहीं लड़े। उसके बाद डॉ. सुनील देशमुख ने अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पर अपनी पकड़ मजबूत की।

जिले में निर्वाचन क्षेत्र बदलकर चुनाव लड़ने वाले विधायक

वर्ष उम्मीदवार निर्वाचन क्षेत्र प्राप्त वोट

1962 -सुदाम देशमुख -चांदुर रेलवे -19052

1978 -सुदाम देशमुख -अचलपुर- 23446

1980- सुदाम देशमुख -अचलपुर- 47989

1985- सुदाम देशमुख -अचलपुर- 38244

1985 - डॉ. सुनील देशमुख -अचलपुर -20130

1999- डॉ. सुनील देशमुख - अमरावती - 57270

2004 - डॉ. सुनील देशमुख - अमरावती - 81698

2014 - डॉ. सुनील देशमुख- -अमरावती- 84033

1972 -कोकिलाबाई गावंडे -दर्यापुर -30111

1980 -कोकिलाबाई गावंडे -मोर्शी- 26561

1978 -सुधाकर -सव्वालाखे- चांदुर रेलवे- 52622

1980 -सुधाकर सव्वालाखे- अमरावती- 14155

1972 -बबनराव मेटकर- अमरावती -41157

1990 -बबनराव मेटकर -अचलपुर -18476

1990- यशवंत शेरेकर -चांदुर रेलवे- 23997



Created On :   25 Oct 2024 5:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story