- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- आयोग की नजर में वड़ा पाव 13 प्लेट,...
Amravati News: आयोग की नजर में वड़ा पाव 13 प्लेट, चाय 10 कप!, टैरिफ सूची में पुरानी दरें ही लागू
- लोकसभा चुनाव के बाद दरों में बढ़ोतरी
- बढ़ोतरी के बावजूद आयोग की टैरिफ सूची में पुरानी दरें ही लागू
- सूची में छह माह पहले के दाम
Amravati News : लोकसभा चुनाव के बाद दाल, खाद्य तेल और सब्जियों की कीमतें आसमान को छूने लगी हैं, लेकिन चुनाव आयोग को अमरावती जिले में अब भी अच्छे दिन नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों के लिए लागू खाद्य पदार्थों के रेट को ‘जैसे थे’ रखा गया है। आयोग की नजर में वड़ा पाव की कीमत 13 रुपये है, जबकि वही वड़ा पाव बाजार में 20 से 35 रुपये प्लेट मिल रहा है। वड़ा उसल कम से कम 40 से 45 रुपये में मिल जाता है लेकिन दर की सूची में इसकी कीमत 30 रुपये प्लेट दर्शाई गई है। चुनाव के दौरान उम्मीदवार को व्यय सीमा का पालन करना आवश्यक है। इस बार के विधानसभा चुनाव में 40 लाख रुपये की सीमा में कोई दिक्कत न हो, इसलिए निर्वाचन आयोग ने लगभग सभी तरह के खाद्य पदार्थों और वाहनों की दरें तय कर दी हैं। इसके अनुसार चुनाव का खर्च विभाग में जमा करवाना होगा।
सूची में छह माह पहले के दाम : आयोग ने समोसा, मेथी वड़ा, इडली, उपमा, मिसल पाव, पुलाव, साबूदाना वड़ा, जूस आदि 77 खाद्य पदार्थों की टैरिफ सूची जारी की है। छह महीने में कई खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद आयोग की ओर से जारी टैरिफ लागू करने पर हैरानी जताई जा रही है।
टैरिफ को 18 अक्टूबर को जारी किया गया है, जबकि नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को ही खत्म हुई है। आदर्श आचार संहिता के नियमानुसार नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मेनू की दरें तय की जाती हैं। जिला चुनाव आयोग ने इस नियम को दरकिनार कर लोकसभा के टैरिफ को ‘जैसे थे’ रखा है।
ऐसी हैं दरें
खाद्य पदार्थ रुपये
वड़ापाव 13/-
ढोकला 25/-
कॉफी 20/-
वड़ा उसल 30/-
चना कबाब 40/-
काली चाय 15/-
समोसा 15/-
ऑम्लेट सैंडविच 36/-
ब्लॅक कॉफी 15/-
इडली सांबार 30/-
वेज सैंडविच 30/-
ग्रीन टी 15/-
मेथी वड़ा 40/-
चिकन सैंडविच 70/-
कोल्ड कॉफी 70/-
ब्रेड बटर 20/-
चीज सैंडविच 100/-
दूधसहित हॉर्लिक्स 60/-
पोहा 25/-
ब्रेड जॅम 30/-
मिल्कशेक 80/-
उपमा 24/-
फ्रूट सलाद 25/-
फ्रेश फ्रूट ज्यूस 45/-
शीरा 25/-
भेल 20/-
फुल लंच वेज 115/-
मिसल पाव 40/-
पावभाजी 70/-
वेज कटलेट 40/-
ब्रांडेड पैकेज पेयजल 50/-
मांसाहारी 150/-
साबुदाना वड़ा 40/-
कटिंग चाय 06/-
दाल चपाती 75/-
साबुदाना खिचड़ी 35/-
नियमित चाय 10/-
चिकन कीमा पाव 100/-
Created On :   31 Oct 2024 1:41 PM GMT