Amravati News: अमरावती में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया का 10 को खुलेगा ड्रॉ

अमरावती में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया का 10 को खुलेगा ड्रॉ
  • 2430 सीटों के लिए 8149 आवेदन
  • अमरावती जिले में हैं 225 शालाएं

Amrawati News शिक्षा अधिकार कानून के तहत 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया में अमरावती जिले की 225 शालाओं में 2 हजार 430 सीटों के लिए 8 हजार 149 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन बालकों के शाला प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले पालकों की उत्सुकता अब चरम पर पहुंच चुकी है। सोमवार 10 फरवरी को प्राथमिक शिक्षा विभाग की ओर से दोपहर 1 बजे ऑनलाइन प्रवेश के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा।

बालकों के नि:शुल्क व सख्ती की शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत प्रतिवर्ष की तरह 25 प्रतिशत प्रवेश प्रक्रिया राज्य में ऑनलाइन पध्दति से अमल में लाई जाती है। उसके अनुसार शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आरटीई 25 प्रतिशत ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का ड्रॉ सोमवार को पुणे के महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक संशोधन व प्रशिक्षण परिषद में निकाला जाएगा। पहले यह ड्रॉ सुबह 11 बजे निकाले जाने की घोषणा की थी। लेकिन शिक्षा विभाग ने उसमें परिवर्तन कर अब दाेपहर 1 बजे ड्रॉ निकाले जाने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से बदला समय : आरटीई का ड्रॉ पहले सोमवार 10 फरवरी को सुबह 11 बजे निकालना निश्चित हुआ था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुबह 11 बजे “परीक्षा पे चर्चा’ इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मार्गदर्शन कर उनसे संवाद साधंेगे। इस कार्यक्रम के चलते आरटीई प्रवेश प्रक्रिया का ड्रॉ सुबह 11 के बजाए दोपहर 1 बजे निकाला जाएगा। ऐसा शिक्षण संचालक प्राथमिक शरद गोसावी ने स्पष्ट किया है। उनके निर्देश का पत्र अमरावती शिक्षा विभाग को शुक्रवार को प्राप्त हुआ।

Created On :   8 Feb 2025 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story