Amravati News: अमरावती के पास जंगल में मिला आधी गर्दन कटा शव

अमरावती के पास जंगल में मिला आधी गर्दन कटा शव
  • शिराला-मोर्शी मार्ग पर डोराडा की घटना
  • जानवरों ने खाई गर्दन

Amravati News समीपस्थ वलगांव थाना क्षेत्र के तहत शिराला से मोर्शी जानेवाले मार्ग पर डोराडा के जंगल परिसर में सोमवार को सुबह एक व्यक्ति की संदेहास्पद लाश मिलने से सनसनी मच गई। डोराडा परिसर से गुजरनेवाले किसी व्यक्ति को लाश दिखाई देने पर उसने वलगांव पुलिस को सूचना दी।

खबर मिलते ही वलगांव के थानेदार वैभव पानसरे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। लाश का गर्दन के पास का कुछ हिस्सा जानवरों ने खा लिया था। डोराडा के पास लाश दिखाई देने के बाद आसपास के गांव के लोगों की वहां भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में लाश की शिनाख्त गणेश महादेव पांडे (50) के रूप में की गई। मृतक पांडे गोराला गांव का निवासी बताया गया है। जो मजदूरी करने अमरावती शहर में आया करता था। उसकी मृत्यु के कारणों का पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर उपस्थित कुछ लोगों का कहना था कि रविवार की रात गणेश पांडे को मारकर उसे जंगल में फेंक दिया। लेकिन पुलिस का कहना रहा कि उसके शरीर पर जो जख्म है वह रात के दौरान जानवरों के खाने के हैं। पुलिस ने आकस्मिक मौत दर्ज की है।

पीएम रिपोर्ट का इंतजार लाश की शिनाख्त गणेश पांडे के रूप में हुई है। वह गोराला गांव का निवासी है। उसकी मृत्यु के निश्चित कारणों का पता नहीं चल पाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मृत्यु का कारण स्पष्ट होगा। -वैभव पानसरे, पीआई, वलगांव

खेत के कुएं में मिली सड़ी-गली लाश : बडनेरा थाना क्षेत्र के तहत अंजनगांव बारी मार्ग पर स्थित रायसोनी कॉलेज के पास एक खेत के कुएं में अज्ञात व्यक्ति की सड़ीगली लाश पाई गई। सोमवार को सुबह जब खेत में काम करनेवाले लोग कुएं के पास गए तब उन्हें लाश नजर आई। उन्होंने घटना की जानकारी बडनेरा पुलिस को दी। दमकल विभाग की मदद से लाश को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए इर्विन अस्पताल में भेजा गया।

जानकारी के अनुसार रायसोनी कॉलेज के पास शेख जमील शेख गफुर नामक व्यक्ति का खेत है। सोमवार को सुबह शेख जमील के खेत के कुएं में अज्ञात व्यक्ति की लाश दिखाई दी। खबर मिलते ही बडनेरा के थानेदार सुनील चव्हाण दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे। लाश को बाहर निकलने में मनपा के दमकल विभाग की मदद ली गई। थानेदार चव्हाण के अनुसार लाश करीब 15 दिन पुरानी है। मृत व्यक्ति की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष है। लाश की फिलहाल शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव इर्विन अस्पताल के शवघर में भेज दिया।

Created On :   18 March 2025 1:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story