Amravati News: अकेले जा रही युवती को लिफ्ट मांगना पड़ा महंगा, किडनैप कर पांच ने किया गैंगरेप

अकेले जा रही युवती को लिफ्ट मांगना पड़ा महंगा, किडनैप कर पांच ने किया गैंगरेप
  • तार-तार हुई असमत
  • युवती को लिफ्ट मांगना पड़ा महंगा
  • पांच युवकों ने किया गैंगरेप

Amravati News : विलास नगर में रहनेवाली 24 वर्षीय युवती के साथ पांच आरोपियों ने गैंगरेप किया। मंगलवार रात 8 बजे युवती रास्ते से जा रही थी, तभी उसने हाथ दिखाकर बाइक सवार से लिफ्ट मांगी। बाइक पर दो लोग सवार थे। जो उसे अपने साथ नांदगांव पेठ रोड पर ले गए। जहां युवकों ने पहले आदित्य बार पर बाइक रोकी। वहां से बीयर खरीदी और अपने दोस्तों को फोन कर कार बुलवा ली। उस कार में तीन लोग और सवार थे। युवकों ने युवती को कार में बिठा लिया और नांदगांव पेठ रोड ले गए। जहां पांचों आरोपियों ने युवती के साथ गैंगरेप किया।


युवती ने जो थाने में शिकायत दर्ज करवाई उसके मुताबिक आरोपियों ने उसे जबरन बीयर पिलाई थी। बाद में उसे कार में बिठाकर सातुर्णा इलाके के एटीएम बार के पास ले गए। गैंग रेप के बाद उसे सुनसान इलाके में छोड़ दिया गया। इसके बाद जैसे तैसे युवती थाने पहुंची। जहां उसने शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने इस मामले में मनोज रामरतन डोंगरे उम्र 29 साल, अक्षय धनराज उम्र 29 साल, अजय अशोक लोखंडे उम्र 28 साल, मिलिंद अरुण दहाट उम्र 29 साल और उनके हम उम्र प्रितम गौतम धाडसे को हिरासत में लिया। उनके पास से नीले रंग की बाइक और सफेद कार जब्त कर ली गई। पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, उपायुक्त सागर पाटील, सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटील व पुलिस निरीक्षक ब्रह्मगिरी के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक मनोज मानकर, पीएसआई आरती गवई, भारत वानखडे, संजय इंगले, नितिन कांबली, गुलरेज खान, जयसेन वानखडे, नंदकिशोर करोची, महेश शर्मा, राज देवीकर व संजय पवार ने दो घंटे में आरोपियों को शिकंजे में ले लिया।


बताया जा रहा है कि पीड़ित घर से नाराज होकर निकली थी उसे गाडगेनगर चौराहे तक जाना था, लेकिन बदमाशों के चंगुल में फंस गई। आरोपियों में एक मनोज डोंगरे हत्या के मामले में जमानत पर बाहर था। इसी गैंगरेप में शामिल अक्षय के खिलाफ भी 307 का मामला दर्ज है। दोनों का पुलिस रिकार्ड खंगाला गया। पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई करने जा रही है।

Created On :   30 Oct 2024 5:21 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story