Amravati News: 12 प्रकल्पों में गए अमरावती के 40 गांवों का 31 जगह हो रहा पुनर्वास

12 प्रकल्पों में गए अमरावती के 40 गांवों का 31 जगह हो रहा पुनर्वास
  • 4 हजार 405 परिवारों को अलॉट किये 8 हजार 747 प्लॉट
  • शेष 1 हजार 563 भूखंडों का वितरण शीघ्र
  • मूलभूत सुविधा भी उपलब्ध कराने की तैयारी में प्रशासन

Amravati News जिले में विभिन्न प्रकल्पों में बाधित गांवों के पुनर्वस की प्रकिया को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने का नियोजन जिला भूसंपादन व पुनर्वसन विभाग ने किया है। वर्तमान में जिले में 12 प्रकल्पों का काम शुरू है। इन प्रकल्पों में 40 गांव बाधित हुए। गांवों का 31 जगहों पर पुनर्वास किया जा रहा है। इनमें से बेंबला (यवतमाल), निम्न वर्धा (वर्धा), पंढरी (वरुड) और चांदी (नांदगांव) प्रकल्प बाधित गांवों के पुनर्वसा की प्रकिया पूर्ण हो चुकी है। निम्न पेढ़ी (भातकुली) और निम्न चारगढ़ (मोर्शी) प्रकल्प बाधित गावों के पुनर्वास की प्रकिया अंतिम चरण में पहुंची है। वासनी (अचलपुर) और चंद्रभागा (दर्यापुर) प्रकल्प बाधित गांवों के पुनर्वसन की प्रकिया को भी गति दी गई है।

राजुरा (चांदुर बाजार) प्रकल्प बाधित गांव के पुनर्वसन का नया प्रस्ताव मंजूरी की प्रकिया में है। संबंधित सभी प्रकल्प बाधित गांवों के निवासी 8 हजार 94 परिवारों के लिए पुनर्वसित क्षेत्रों में 8 हजार 747 भूखंड आरक्षित हैं। इनमें से अब तक 7 हजार 184 भूखंडों का वितरण किया गया, शेष 1 हजार 563 भूखंडों का वितरण आगामी महीनेभर में पूर्ण करने का लक्ष्य जिला भूसंपादन व पुनर्वास विभाग ने रखा है।

प्रकल्प बाधित गांव पुनर्वसित गांव बाधित परिवार वितरित भूखंड शेष भूखंड

बेंबला 8 6 2176 2304 286

निम्न वर्धा 9 7 1338 1396 307

निम्न पेढ़ी 7 7 2018 1682 307

निम्न चारगड़ 2 2 657 492 266

पेढ़ी बैरेज 2 2 587 -- --

वासनी बू. 3 3 593 627 121

गर्गा 1 एेच्छिक 69 -- --

पंढरी 1 1 51 52 7

राजुरा 1 न्याय प्रविष्ठ -- -- --

चंद्रभागा 2 2 384 415 168

निम्न साखली 1 एेच्छिक 23 -- --

चांदी 3 1 198 317 --

कुल प्रकल्प 40 31 8094 7184 1563


Live Updates

  • 30 Jan 2025 10:50 AM IST

    पुनर्वास की प्रकिया अंतिम चरण में

    जिले में विभिन्न प्रकल्पों में बाधित गांवों के पुनर्वस की प्रकिया को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने का नियोजन जिला भूसंपादन व पुनर्वसन विभाग ने किया है। वर्तमान में जिले में 12 प्रकल्पों का काम शुरू है। इन प्रकल्पों में 40 गांव बाधित हुए। गांवों का 31 जगहों पर पुनर्वास किया जा रहा है। इनमें से बेंबला (यवतमाल), निम्न वर्धा (वर्धा), पंढरी (वरुड) और चांदी (नांदगांव) प्रकल्प बाधित गांवों के पुनर्वसा की प्रकिया पूर्ण हो चुकी है। निम्न पेढ़ी (भातकुली) और निम्न चारगढ़ (मोर्शी) प्रकल्प बाधित गावों के पुनर्वास की प्रकिया अंतिम चरण मेंपहुंची है। वासनी (अचलपुर) और चंद्रभागा (दर्यापुर) प्रकल्प बाधित गांवों के पुनर्वसन की प्रकिया को भी गति दी गई है।

Created On :   30 Jan 2025 10:48 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story