चेतावनी: बारिश शुरू होते ही मनपा ने अति जर्जर इमारतें खुद ढहाने का दिया अल्टीमेटम

बारिश शुरू होते ही मनपा ने अति जर्जर इमारतें खुद ढहाने का दिया अल्टीमेटम
  • जोग धर्मार्थ, जोशी ट्रस्ट व हबलानी की इमारत जर्जर
  • किसी भी समय हो सकती है कार्रवाई
  • बारिश में हादसा होने का बना रहता है भय

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बीते दो रविवार को शहर में हुई मूसलाधार बारिश में काफी नुकसान हुआ वहीं कुछ जगह पर वॉल कम्पाउंड ढहने की भी घटनाएं सामने आईं। इसी बीच वर्तमान में अच्छी बारिश होने के बाद अमरावती महानगर पालिका ने गुरुवार को अति जर्जर मकानों के मालिकों को खुद होकर अपने जर्जर मकान गिराने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश मनपा के राजापेठ जोन नं. 2 के पद निर्देशित अधिकारी व उप अभियंता प्रमोद इंगोले ने दिए हैं।

अमरावती मनपा के राजापेठ जोन के तहत सी-1 श्रेणी यानी अति जर्जर स्थिति में कुल 17 मकान थे। इसमें एकवीरा देवी संस्थान के पुराने किराएदारों के मकान, एकवीरा देवी संस्थान के एचवीपीएम से सटे निवास, जवाहर रोड स्थित कैलास अग्रवाल, जोग चौक स्थित जोग धर्मार्थ अस्पताल, अंबादेवी रोड स्थित जोशी ट्रस्ट, मोची गली स्थित डमरुलाल साहू, जयस्तंभ चौक स्थित दंडे बिल्डिंग, अंबादेवी परिसर में भालचंद्र गनेडीवाल, गांधी चौक स्थित शांताबाई देशमुख, राजापेठ में झाडे बिल्डिंग, राजकमल चौक स्थित खापर्डे बाड़ा, पंचशील टॉकीज के डॉ. सिकची, हमालपुरा में डॉ. चांडक का मकान, श्याम चौक पर नंदकिशोर राठी, कैम्प रोड पर हबलानी की इमारत, पन्नालाल नगर में गुल्हाने और हमालपुरा की गोवर्धन चाल का समावेश है।

यह छह मकान ढहाए गए : वर्तमान स्थिति में मनपा ने अति जर्जर स्थिति वाले राजकमल चौक स्थित खापर्डेबाड़ा, पंचशील टॉकिज के पास स्थित डॉ. सिकची का मकान, हमालपुरा में चांडक का मकान, श्याम चौक स्थित नंदकिशोर राठी का मकान, पन्नालाल नगर में गुल्हाने का मकान और हमालपुरा की अति जर्जर बनी गोवर्धन चाल को ढहा दिया है।

चार मकानों के मामले न्याय प्रविष्ठ : जानकारी के अनुसार जवाहर रोड स्थित कैलास अग्रवाल, मोची गली में डमरूलाल साहू, जयस्तंभ चौक स्थित दंडे बिल्डिंग व राजापेठ स्थित झाडे़ बिल्डिंग का मामला न्याय प्रविष्ठ है। इस कारण मनपा ने इन चार मकानों पर अति जर्जर रहते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं की। राजापेठ में झाडे बिल्डिंग के नीचे किराना दुकान, न्याहारी होटल, महालक्ष्मी मेडिकल आदि प्रतिष्ठानों में दिन भर ग्राहकों का आना-जाना रहता है। यहां किसी भी समय जर्जर मकान गिरने से बड़ा हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

चार मकानों का स्ट्रक्चरल ऑडिट अटका : वर्तमान में एकवीरा देवी संस्थान के निवास, एकवीरा देवी संस्थान के हव्याप्र मंडल को लगकर रहने वाली चाल, गांधी चौक स्थित भालचंद्र गणेडीवाल मार्केट, गांधी चौक स्थित शांताबाई देशमुख के जर्जर मकान के मामले में मनपा ने गर्वमेंट इंजीनियरिंग की टीम को स्ट्रक्चरल ऑडिट बनाने के आदेेश दिए। लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो पाई है।


Created On :   19 July 2024 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story