- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शपथ नहीं ली इसलिए सांसद को दूसरी...
नाराजजगी: शपथ नहीं ली इसलिए सांसद को दूसरी कतार में बैठा दिया, प्रशासन का अजीबोगरीब रवैया
- जिला नियोजन समिति तथा विभाग प्रमुखों की बैठक
- पालकमंत्री के बगल में बैठाना था सांसद वानखड़े को
- कटियार का कहना , नवनिर्वाचित सांसद की शपथ विधि नहीं हुई
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती के जिलाधिकारी सौरभ कटियार पर जिले के नवनिर्वाचित सांसद बलवंत वानखड़े के प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा हैं। शनिवार 22 जून को जिला पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल की अध्यक्षता में जिला नियोजन समिति तथा विभाग प्रमुखों की बैठक जिलाधीश कार्यालय में हुई।
बैठक में पालकमंत्री के बगल में जिलाधीश सौरभ कटियार के साथ सांसद वानखड़े को भी स्थान देना जरूरी था। सांसद का प्रोटोकॉल का पालन करने की जिम्मेदारी जिलाधीश की है। लेकिन जिलाधीश ने सांसद बलवंत वानखड़े को बैठक में अन्य कतार में बैठा दिया। लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होकर संबंधित विजयी प्रत्याशी को चुनाव जीतने का प्रमाणपत्र भी मिल चुका है। कटियार का कहना है कि नवनिर्वाचित सांसद की शपथ विधि नहीं हुई थी।
जुम्मा प्यारेवाले को उपायुक्त पद फिर बहाल : अमरावती महानगर पालिका के उपायुक्त पद पर जुम्मा प्यारेवाले की नियुक्ति को कायम रखने के शासनादेश मंगलवार को अमरावती मनपा में आ गए हैं। जिससे अब अमरावती मनपा में उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले की इनिंग फिर आरंभ होने की राह आसान हो गई है। प्यारेवाले ने बताया कि वे 2 दिनों में अपना कार्यभार स्वीकारने अमरावती पहुंचेंगे।
मंगलवार को नगर विकास मंत्रालय के अवर सचिव अ.का. लक्कस ने अमरावती निगमायुक्त के नाम से आदेश जारी किए। जिसमें लिखा है कि निगमायुक्त देवीदास पवार ने महाराष्ट्र शहरी प्रशासकीय सेवा के गट-अ वर्ग मुख्याधिकारी प्यारेवाले को एकतरफा कार्यमुक्त किया है। लेकिन प्यारेवाले के खिलाफ प्राप्त शिकायतों का ब्यौरा तथा उन पर प्रस्तावित कारवाई का प्रशासकीय प्रस्ताव पेश करने के निर्देश शासन ने मनपा को जारी किये थे। जिस पर प्यारेवाले द्वारा मैट में जाने और निगमायुक्त की कारवाई पर स्थगनादेश प्राप्त करने से उनके खिलाफ प्रस्तावित प्रशासकीय कारवाई का प्रस्ताव मनपा ने सरकार को पेश नहीं किया। जिससे उक्त अदालती मामले में यथास्थिति का आदेश अगली सुनवाई तक का है। 20 फरवरी 2024 को हुई अगली सुनवाई में यथास्थिति का आदेश जारी नहीं रखा गया था। इसलिए जुम्मा प्यारेवाले को मनपा उपायुक्त पद पर कायम रखा जाता है।
Created On :   26 Jun 2024 4:10 PM IST