- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- मृत सुअर में मिला अफ्रीकन स्वाइन...
जांच: मृत सुअर में मिला अफ्रीकन स्वाइन फीवर
डिजिटल डेस्क, अमरावती । अचलपुर तहसील के मौजा फरमानपुर में मृत सुअर के लिए गये सैंपल की रिपोर्ट में अफ्रीकन स्वाइन फीवर बीमारी पाई गई है। इस बीमारी का प्रकोप रोकने व प्रतिबंधक उपाय करने के लिए मौज फरमानपुर हिस्से के 1 कि.मी. के परिसर को प्रतिबंधित क्षेत्र व 10 कि.मी. परिसर क्षेत्र को सहनियंत्रण क्षेत्र घोषित किया गया है। यह आदेश जिलाधीश सौरभ कटियार ने दिए हैं।
पालतू व जंगली सुअरों पर बारीकी से ध्यान देने, सूअरों के मांस की बिक्री करने वाले दुकानों की पंजीयन प्रक्रिया पूर्णकर उन दुकानों को स्थानीय पशु वैद्यकीय अधिकारी नियमित जांच करने , सुअर पालन करने वाले सभी दुकानो की स्वच्छता व जैव सुरक्षा उपायों पर कड़े अमल करने के निर्देश दिए हैं। पशुसंवर्धन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ पुलिस व चेकपोस्ट की मदद लेकर पड़ोसी राज्य से आनेवाले सुअरों पर रोक लगाने के निर्देश भी दिये गए हैं।
Created On :   30 Dec 2023 4:22 PM IST