आग: अमरावती के नवाथे परिसर की एसबीआई के फाइनेंस कार्यालय में लगी आग

अमरावती के नवाथे परिसर की एसबीआई के फाइनेंस कार्यालय में लगी आग
  • दमकल विभाग ने तीन टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया
  • सामान सहित अनेक महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक
  • किसी शख्स ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी सूचना

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती बडनेरा मार्ग पर नवाथे परिसर स्थित यामाहा शेारूम के पास एसबीआई बैंक में आग लग गई। इस आग में चार दोपहिया वाहन, कम्प्रेशर, हेलमेट और आरटीओ कार्यालय से संबंधित फाइनेंस के कागजात जलकर खाक हो गये। मनपा के दमकल विभाग ने तीन टैंकर की मदद से आग पर काबू पा लिया। जानकारी के अनुसार बडनेरा रोड पर एचबी ऑटोमोटिव के पास यामाहा के शोरूम से लगकर एसबीआइ बैंक का फायनेंस का ऑफिस भी है। मंगलवार को सुबह 9 बजे के दौरान एसबीआई के इस कार्यालय में आग लगी।

इस आग में चार दोपहिया वाहन के साथ कम्प्रेशर, हेलमेट और अनेकों महत्वपूर्ण कागजात जलकर खाक हो गये। किसी अजय व्यास नामक व्यक्ति ने घटना की जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष को दी। पुलिस नियंत्रण कक्ष ने मनपा के दमकल विभाग को सूचना दी। खबर मिलते ही मनपा के तीन पानी के टैंकर घटना स्थल पर रवाना किये गए। लगभग एक घंटे के प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पा लिया गया। इस आग में करीबन 15 लाख रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है। जबकी आग को तत्काल नियंत्रण करने से 3 करोड़ की सामग्री का नुकसान बच गया। यह आग शॉर्टसर्किट से लगने का अनुमान दमकल विभाग ने लगाया है।

शॉर्ट शर्किट से आग, झोपड़ी खाक : धुलघाट रोड धारणी तहसील के साद्राबाड़ी गांव के समीप खेत में बनाई गई भूसे से भरी झोपड़ी के ऊपर से गये महावितरण के तार से शार्ट शर्किट होने से झोपड़ी में आग लग गई। इस आग में 50 हजार रुपए से अधिक का नुकसान हुआ। आग में 8 एकड़ का भूसा जल कर राख हो गया। महावितरण से नुकसान भरपाई की मांग की जा रही है।

साद्राबाड़ी निवासी मीरा श्रीचंद कासदेकर का साद्राबाड़ी के समीप झिल्पी साद्राबाड़ी मार्ग पर सड़क से लग के खेत है। मंगलवार को दोपहर 2 बजे के आसपास तार आपस में चिपकने से शार्ट सर्किट हो गया । तार की चिंगारी झोपड़ी में जा गिरी। इससे पूरी झोपड़ी जल कर खाक हो गई। झोपड़ी में रखे 8 एकड़ भूसे सहित बल्ली, टीन का भी नुकसान हु्ा है। गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक पूरी झोपड़ी जल चुकी थी।

Created On :   29 May 2024 6:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story