- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- जरा सा धक्का लगा और एक साथ डॉक्टर...
हमला: जरा सा धक्का लगा और एक साथ डॉक्टर पर टूट पड़े 10 से 12 आरोपी, मामला दर्ज
- इर्विन में पुलिस बंदोबस्त बढ़ाने की मांग
- कलेक्टर और सीपी को सौंपा ज्ञापन
- घटना को लेकर डाक्टरों में तीव्र रोष
डिजिटल डेस्क, अमरावती। स्थानीय जिला सरकारी अस्पताल यानी इर्विन में कार्यरत डॉक्टर पर बुधवार की रात 1 बजे के करीब 10 से 12 अज्ञात लोगों ने हमला किया। इस हमले से जिला अस्पताल के डॉक्टरों में भारी दहशत है। गुरुवार को दोपहर 12 बजे जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने सीएस के कक्ष में बैठक कर बुधवार रात घटित घटना पर चर्चा की आैर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इस उद्देश्य से इर्विन परिसर में रात के समय पुलिस बंदोबस्त बढ़ाने की मांग की।
चार आरोपी गिरफ्तार : डॉ. रविभूषण पर हुए हमले के मामले में कोतवाली पुलिस ने तत्काल कदम उठाते हुए नमूना निवासी मोहम्मद अलतमश मोहम्मद राशीद (25), मोहम्मद मसब मोहम्मद हनीफ (24), मुद्दसीर खान सादिक खान (23, सुफियान नगर) व अन्य एक को गिरफ्तार किया है।
अस्पताल परिसर में एक साथ टूट पड़े : : श्रीकृष्ण कॉलोनी निवासी डॉ. रविनागभूषण (46) बुधवार की रात के समय इर्विन अस्पताल में थे। डयूटी खत्म होने के बाद वे घर जाने के लिए निकले। उसी समय उनके कंधे का धक्का किसी युवक को लगा। इस मामूली बात पर जिस शख्स को धक्का लगा। वह अपने मित्र के साथ डॉक्टर के पास गया। उस समय डॉ. रविभूषण ने अपनी दोपहिया उठाई और वे घर की ओर निकल रहे थे। उन दोनों में से एक ने डॉक्टर को तमाचा जड़ दिया। उसी समय आसपास खड़े उसके 10 से 15 हमलावर साथी डॉक्टर पर टूट पड़े। जान से मारने के उद्देश से उन पर हमला किया। बाहर ले जाकर फेंक देने की धमकी दी। घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने डॉ. रवि भूषण की शिकायत पर हमलावरों के खिलाफ धारा 307, 353, 332, 143, 147, 149, 323, 504, 506 (2) व मुंबई पुलिस कानून की धारा 135 के तहत मामला दर्ज किया।
आईएमए ने जताया निषेध : डॉ. रविभूषण पर बुधवार की रात हुए हमले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) अमरावती के सभी डॉक्टरों ने चिंता व्यक्त की है और निषेध किया है। जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त से भेंट कर आईएमए के सदस्यों ने कहा है कि 16 मई की रात 2.30 बजे डयूटी से लाैटते समय डॉ. रवि भूषण पर हुए हमले से डॉक्टरों की सुरक्षा का मुद्दा उपस्थित हुआ है। जिसका आईएमए ने निषेध किया है। इस हमले के लिए जिम्मेदार आरोपियांे को कड़ी सजा देने की भी मांग उन्होंने की है। आईएमए की अध्यक्ष डॉ. अनुपमा देशमुख ने कहा कि निस्वार्थ रूप से अन्यों की सेवा के लिए स्वयं को समर्पित करनेवाले डॉक्टर्स पर इस तरह के हमले सहन नहीं किए जाएंगे। पुलिस आयुक्त को मिलने गए प्रतिनिधमंडल में आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष प्रा. दिनेश ठाकरे, उपाध्यक्ष डॉ. निरज मुरके, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. अनुपमा देशमुख,
डॉ. शर्मिष्ठा बेले, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. अश्विनकुमार देशमुख, डॉ. शैलेश बारब्दे, डॉ. अलका कुथे, डॉ. रश्मी कहार, डॅ. खालीद जमील, डॉ. संदीप दानखडे, डॉ. तृप्ती दानखडे, डॉ. नितिन बरडिया, डॉ. सौरभ अंबाडेकर, डॉ. भुपेश भोंड, डॉ. आनंद काकानी, डॉ. अनुराधा काकानी, डॉ. मोनाली ढोले, डॉ. संगीता सालुंके, डॉ.कल्पना राठी, डॉ. मुलमुले, डॉ. जयंत पांढरीकर, डॉ. चंद्रशेखर कुलकर्णी, डॉ. अनिल रोहणकर, डॉ. अमिल मालपे, डॉ. रंजीता मालपे, डॉ. मनीष राठी, डॉ. नीलेश बारब्दे, डॉ. सोनाली शिरभाते, डॉ. जे.पी. बनकर, डॉ. अविनाश चौधरी, डॉ. भूषण सगणे, डॉ. अनुपम राठोड आदि उपस्थित थे।
Created On :   17 May 2024 9:35 AM GMT