- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- दुग्ध संघ के पदाधिकािरयों ने डेयरी...
दुग्ध संघ के पदाधिकािरयों ने डेयरी की 57 लाख की निधि हड़पी!
डिजिटल डेस्क, अमरावती। दुग्ध संस्था से जुड़ी तीन निजी कंपनियों के नाम पर निधि प्राप्त कर हड़पने का मामला सामने आया है। बता दें कि फ्रेजरपुरा के कांग्रेस नगर स्थित अमरावती दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ द्वारा बड़े पैमाने पर दुग्ध विकास डेयरी चलाई जा रही थी। केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय की ओर से दुग्ध विकास प्रकल्प अंतर्गत किसानों के लिए डेयरी खोलने की योजना अमल में लाई गई । संस्था के तत्कालीन अध्यक्ष रमेश गुप्ता, व्यवस्थापक अनूप कडू से लेकर संचालक ने तीन निजी कंपनियों के नाम पर निधि प्राप्त कर हड़प ली। धोखाधड़ी की बात स्पष्ट होते ही बुधवार देर शाम फ्रेजरपुरा थाने में सहकारी संस्था के विशेष लेखा परीक्षक संतोष वाघचोरे की शिकायत पर तत्कालीन अध्यक्ष रमेश गुप्ता, व्यवस्थापक अनूप कडू, विनोद चौधरी, संचालक समेत अन्य चार के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
इन तीन कंपनियों के नाम पर निकाले रुपए : 13 मार्च 2013 में सरकार की योजना अंतर्गत आदिवासी व किसानों के लिए योजना की निधि से डेयरी शुरू करने का मानस केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय ने बनाया था। लेकिन जिला दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ के पदाधिकारियों ने किसी भी तरह के विज्ञापन या निविदा नहीं निकालते हुए सरकार को तीन कंपनियों के नाम भेजे थे। जिसके बाद ़इन्ही कंपनियों के नाम पर पैसे निकाले। शहर के पुराने कॉटन मार्केट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ठाणे के गोमा इंजीनियरिंग प्रा.लि के नाम पर 49 लाख 49 हजार रुपए, ठाणे के में फ्रेब्रेकेटर्स प्रा.लि कंपनी के नाम पर 5 लाख रुपए और पुणे के डेयरी उपकरण प्रा. लि. कंपनी के नाम पर ढाई लाख रुपए इस तरह कुल सरकार से 57 लाख रुपए लेकर किसानों को योजना का लाभ न देते हुए पदाधिकारियों ने स्वयं लाखों रुपए अपनी झोली में डाल लिए।
Created On :   12 Oct 2023 9:19 AM GMT