- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- नकली खाद बेचने वाली पुणे की कंपनी...
सख्ती: नकली खाद बेचने वाली पुणे की कंपनी पर मामला दर्ज, अब होगी सख्त कार्रवाई
- नोटिस देने पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला
- खाद के सैम्पल लेकर जांच किए जा रहे
- साढ़े तीन हजार बैग की बिक्री हो चुकी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। नकली डीएपी व एनपीके खाद बिक्री करनेवाले पुणे की रामा फर्टिकेन कंपनी के विकास रघुनाथ नवलाडे के खिलाफ सोमवार को कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। जिला कृषि निरीक्षक सागर डोंगरे द्वारा की गई शिकायत पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार अमरावती के कृषि निरीक्षक विभाग द्वारा जिले के विविध कृषि केंद्र के खाद के सैम्पल लेकर जांच किए जा रहे हैं। 20 जून को जांच के दौरान तिवसा के निलेश कृषि केंद्र, नांदगांव खंडेश्वर के मंगरुल चवाला स्थित शिवम कृषि केंद्र व श्रीराम कृषि केंद्र से कुछ सैम्पल लेकर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए थे। तब संबंधित खाद पूरी तरह से नकली पाए गए। जांच करने पर पता चला कि वह खाद पुणे रामा फर्टीकेन कंपनी से डीएपी व एनपीके कंंपनी का पाया गया। अमरावती के जाफरजीन प्लॉट स्थित गोदाम की जांच करने पर पता चला कि साढ़े तीन हजार बैग की बिक्री अब तक की गई है। संबंधित रामा कंपनी को 8 जुलाई को कारण बताओ नोटिस दिया गया था। लेकिन समाधानकारक जवाब नहीं मिलने से कृषि निरीक्षक अधिकारी सागर डोंगरे ने सोमवार को कोतवाली थाने में शिकायत की।
बंद फिनले मिल शुरू होने के संकेत : अचलपुर. जिले के लिए बेहतरीन और अचलपुर के लिए विकास के साथ रोजगार का माध्यम बनने वाली फिनले मिल शुरू होने के संकेत मिले हैं। इस बारे में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की उपस्थिति में विधान भवन कार्यालय में विधायक रवि राणा के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में चर्चा के बाद उपमुख्यमंत्री फडणवीस इस मामले में सकारात्मक दिखे। इससे पहले दिल्ली में केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के साथ भी मिल को लेकर बैठक की गई थी। फडनवीस ने इस मुद्दे को केंद्र सरकार स्तर पर उठाया और फिनले मिल को जल्द शुरू करने का संकेत दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अभय माथने, गोपाल तिरमारे, भाजपा जिला संयोजक पंचायतराज विवेक सोनपरोते, अक्षरा लहाने, रूपेश लहाने, शंतनु महितकर, बोरगाव पेठ के सरपंच राहुल सालफले उपस्थित थे।
Created On :   24 July 2024 1:31 PM IST