कार्रवाई: सागौन तस्करी करते तीन आरोपियों को दबोचा

सागौन तस्करी करते तीन आरोपियों को दबोचा
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर रंगेहाथ पकड़ा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। मेलघाट का 90 प्रतिशत क्षेत्र करोड़ों अरबों रुपए के सागौन पेड़ से भरा पड़ा है। जहां कई सालों से तस्कर चोरी-छिपे सागौन की चोरी करते देखे गए हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश से मेलघाट क्षेत्र में दाखिल होकर तीन तस्कर सागौन चोरी कर रहे थे। लेकिन वन विभाग के दल ने मौके पर पहुंच कर तीनों आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपियों के पास से डेढ़ लाख रुपए का माल भी जब्त कर लिया है।

मेलघाट में धारणी व चिखलदरा में घना जंगल रहने से चारों ओर सागौन के पेड़ देखे जाते हैं। सागौन का पेड़ काटने पर वन विभाग कार्रवाई करने से नहीं चूकता। लेकिन तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाते हुए सागौन की तस्करी करते पाए गए हैं। गुरुवार की देर रात वन विभाग को गोपनीय जानकारी मिली कि सेमाडोह से धारणी मार्ग पर तीन आरोपी सागौन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वनविभाग ने जाल बिछाकर मध्यप्रदेश बैतुल निवासी प्रेमालाल जायभाये, नरसिम्हा, सरटीक और कृष्णा गजभिये पिकअप वाहन लेकर दाखिल हुए थे। देर रात सागौन चोरी कर भागने की फिराक में थे। लेकिन वन विभाग के दल ने तीनों को रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपियों के पास से पिकअप वाहन और सागौन की लकडि़यां बरामद हुई हैं। लगभग डेढ़ लाख रुपए का माल जब्त कर लिया।

Created On :   23 Sept 2023 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story