- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- शराब बिक्री की पूछताछ करने वाले...
शराब बिक्री की पूछताछ करने वाले निकले नकली
डिजिटल डेस्क, अमरावती। रिद्धपुर के 6 शातिर बदमाश धारणी में बोलेरो से दाखिल होकर रास्ते पर लोगों को रोककर तलाशी ले रहे थे। खुद को क्राइम ब्रांच पुलिस बताकर वसूली कर रहे थे। लेकिन शराब बिक्री की पूछताछ और युवक के साथ मारपीट भारी पड़ गई। धारणी पुलिस को इस घटना की खबर लगते ही पुलिस ने कुसुमकोट चौक पर बदमाश पंकजसिंह लालसिंह पुनिया, योगेश शेषराव मोहिते, तसावर खान मुस्तफा खान, इमरान अली इमाम अली, मुजीबुल्ल हक अब्दुल हक और जाकीर अली जमील शाह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से बोलेरो कार, मोबाइल सहित 4 लाख 45 हजार रुपए का माल जब्त कर लिया है।
आरोपियों पर दर्जनों संगीन मामले दर्ज : सभी आरेापियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने जब शिरखेड़ थाने से आरोपियों की कुंडली खंगाली तो जानकारी मिली कि गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, शराब तस्करी, चोरी, हत्या का प्रयास, हथियार लेकर दहशत मचाना और हिंदू-मुस्लिम समुदाय में झगड़ा लगना जैसे कई संगीन मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से और भी कड़ी पूछताछ कर रही है। ताकि लूटपाट के मामले सामने आ सके। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, पुलिस निरीक्षक अशोक जाधव के मार्गदर्शन में विकास राठोड़, ईश्वर सोलंके ने की है।
आदिवासी मजदूर को पकड़ना पड़ा महंगा : धारणी में दाखिल होकर आरोपियों ने पास के एक ढाबे पर गए और वहां खुद को क्राइम ब्रांच पुलिस बताकर मटन बनाने के लिए कहा। जिसके बाद थोडी दूरी पर 2 से 3 लोगों को रूकाकर उन्हें फिर पुलिस बताकर धमकाया। तभी उसी मार्ग से जा रहे आदिवासी युवक योगेश दारसिंबे को बदमाशों ने रोका और यहां कहा कि हम क्राइम ब्रांच पुलिस है। यहां शराब कहां-कहां बिकती है यह पूछा। तब येागेश ने कहा कि उसे इसकी जानकारी नहीं है। आरोपियों ने दुर्गेश के साथ मारपीट कर मोबाइल व रुपए छीने। पास में खड़े मैकेनिकल ने बीचबचाव किया तो उसके साथ भी मारपीट की। तब इसकी जानकारी धारणी पुलिस को मिली। तब पुलिस ने किसी भी तरह की देरी न करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।
Created On :   29 Aug 2023 4:17 PM IST