- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में एसटी के 12 चालक संभाल...
कामकाज: अमरावती में एसटी के 12 चालक संभाल रहे आरटीओ के वाहनों की स्टेयरिंग
- आरटीओ को मिले नये वाहनों पर नहीं थे ड्राइवर
- 1 जून से संभाला कार्यभार
- वेतन एसटी महामंडल ही देगा
डिजिटल डेस्क, अमरावती । सरकार ने राज्य के सभी प्रादेशिक परिवहन विभाग को पिछले माह 183 नए वाहन देने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के तहत अमरावती प्रादेशिक परिवहन विभाग को पांच नई गाड़ियां वितरित की गई । प्रादेशिक परिवहन विभाग को नए वाहन तो मिले लेकिन उस पर चालकों की कमी रहने से यह नई गाड़ियां अमरावती आरटीओ कार्यालय में रखी गईं। आखिरकार एसटी महामंडल के 12 चालकों को प्रति नियुक्ति पर आरटीओ में बतौर चालक डयूटी पर हाजिर रहने के आदेश दिए गए। यह सभी 12 चालक 1 जून से आरटीओ में कार्यरत हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने प्रादेशिक परिवहन विभाग को गश्त बढ़ाने के लिए पिछले दिनों 183 नए वाहन देने का निर्णय लिया था।
इस समय अमरावती प्रादेशिक परिवहन विभाग को पांच नई गाड़ियां मिली थीं। वहीं अमरावती आरटीओ के दो पुरानी गाड़ियां चालकों की कमी की वजह से आरटीओ कार्यालय में खड़ी थीं। इस तरह की रिपोर्ट प्रादेशिक परिवहन विभाग कार्यालय अमरावती की ओर से सरकार को भेजी गई। शासकीय आदेश पर अमरावती एसटी महामंडल के 12 कर्मचारियों को प्रति नियुक्ति पर आरटीओ कार्यालय में डयूटी करने के निर्देश दिए गए। अमरावती जिले के विविध 7 डिपो से प्रति नियुक्ति पर आरटीओ कार्यालय में भेजे गए कर्मचारियों में पंकज कोवे, निखील झटाले, अमाेल नारनवरे, चंद्रशेखर राऊत, जीवन मनवर, श्वेतानंद पाटील, अमोल गावनेर, अमित पाल, पंकज दुधाट, चेतन फुटाणे, सागर निस्ताने व नकुल चिखलकर आदि का समावेश है। जिन्होंने 1 जून को आरटीओ कार्यालय में अपना काम आरंभ कर दिया।
वेतन एसटी महामंडल ही देगा : सरकार ने राज्य के सभी प्रादेशिक परिवहन कार्यालय को 183 गाड़ियां दी थीं। जिसमें अमरावती को पांच गाड़ियां मिलीं। दो पुरानी गाड़ी पर चालक नहीं थे। जिससे डेप्यूटेशन पर एसटी के 12 चालक लिए गए। जिनका वेतन शासन आदेश पर फिलहाल एसटी महामंडल ही देगा। -राजाभाऊ गीते, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, अमरावती
Created On :   4 Jun 2024 10:01 AM GMT