ठगी: एटीएम कार्ड बदलकर खाते से अज्ञात आरोपियों ने उड़ा लिए 1.11 लाख रुपए

एटीएम कार्ड बदलकर खाते से अज्ञात आरोपियों ने उड़ा लिए 1.11 लाख रुपए
Unknown accused stole Rs 1.11 lakh from the account by changing the ATM card.

डिजिटल डेस्क, अमरावती । एटीएम कार्ड बदलकर एक शख्स के खाते से 1 लाख 11 हजार रुपए उड़ा लिए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के इतवारा बाजार, छत्रसाल नगर निवासी उमेश बुंदिले ने अपने मित्श्रेर यस थेटे को एटीएम में 50 हजार रुपए डालने भेजा । श्रेयस बालाजी नगर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में रुपए डालने के लिए गया। एटीएम पर लोगों की भीड़ थी, जब श्रेयस की बारी आई तो एटीएम मशीन से रुपए नहीं जा रहे थे। तभी पास में खड़े व्यक्ति ने श्रेयस के पास आकर सहायता करने के बहाने किया। श्रेयस ने एटीएम में 50 हजार रुपए डाल दिए। इसके बाद आरोपी ने हाथ की सफाई दिखाकर एटीएम कार्ड बदल लिया। श्रेयस उमेश बुंदिले के पास पहुंचा तो उमेश को मैसेज आया कि उसके खाते से 1 लाख 11 हजार रुपए निकाल लिए हैं। उमेश बुंदिले ने कोतवाली थाने में जाकर शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। चार दिन से लगातार एटीएम बदलकर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।

Created On :   16 Oct 2023 7:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story