- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर युवक ने...
अकोला: सातवीं मंजिल से छलांग लगाकर युवक ने की खुदकुशी, मृतक पुलिस कर्मी का भाई
- युवक ने की खुदकुशी
- सातवीं मंजिल से छलांग लगाई
- पुलिस कर्मी का भाई है मृतक
डिजिटल डेस्क, अकोला. पुलिस विभाग में कार्यरत मोरे नामक कर्मचारी के भाई कार्तिक मधुकर मोरे ने मंगलवार की रात डेढ बजे के दौरान नीमवाड़ी परिसर स्थित नवनिर्मित पुलिस वसाहत की सातवीं मंजिल से नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या की। इस घटना में युवक की मौत हो गई है। युवक की इस तरह का असामयिक मृत्यु से परिसर में खलबली का माहौल है। चर्चा है कि पुलिस कर्मचारी का भाई 26 वर्षीय मधुकर मोरे विगत काफी समय से तनाव था।
अकोला के नवनिर्मित पुलिस वसाहत की वारदात, मृतक पुलिस कर्मी का भाई
एक साल पूर्व उसकी सगाई भी हुई बतायी जाती है जो किन्हीं कारणों से टूट गई थी। मंगलवार की रात डेढ बजे युवक ने इस बहुमंजिला इमारत के ऊपर चढ़कर सातवीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही खदान पुलिस मौके पर पहुंची तथा युवक को तत्काल सर्वोपचार अस्पताल में दाखिल कराया लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का अधिकृत कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। खदान पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
सड़क हादसे में एक शख्स घायल
उधर खामगांव में सड़क हादसे के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना खामगांव-शेगांव मार्ग पर स्थित पुण्याई बियर शॉपी के समिप घटी। उक्त व्यक्ति को यहां के सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शेगांव मार्ग पर स्थित पुण्याई बिअर शॉपी समिप हुए सड़क हादसे में नागेश संतोष दिवनाले निवासी लासुरा तहसील शेगांव यह घायल हुआ है। उसे तुरंत रात 11 बजे सामान्य अस्पताल में दाखिल किया गया था। इस बाबत की जानकारी सामान्य अस्पताल प्रशासन की ओर से शहर पुलिस को दी गई है।
किसानों ने की मुआवजे की मांग
उधर तेल्हारा तहसील में अचानक मौसम बदला और बेमौसम बारिश हुई। 15 फरवरी की शाम हुई इस बारिश से तहसील के कई गांवों में चना, अरहर, गेहूं, ज्वार की फसल का नुकसान हुआ। इस नुकसान से किसान फिर एक बार संकट में है। इस नुकसान का मुआवजा मिलने की मांग किसानों ने की है।गुरूवार 15 फरवरी की शाम तेल्हारा तहसील में अचानक मौसम ने करवट बदली और कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी तथा कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बेमौसम बारिश हुई। साथ तेज तुफान भी आया। तहसील के नेर, आडसूल, उमरी, सांगवी, पिंवदल, हनवाडी, पंचगव्हाण, रौंदला, इस परिसर में बेमौसम बारिश हुई। इस बारिश से खेत में अरहर, चने के किसानों ने रखे हुए ढेर का नुकसान हुआ। जबकि गेहूं, प्याज, ज्वार की फसल को भी नुकसान पहुंचा है। तहसील के किसान इस नुकसान से फिर एक बार संकट से घिर गए है। नुकसान का सर्वे कर मुआवजा देने की मांग किसानों की ओर से की गई है।
Created On :   22 Feb 2024 6:48 PM IST