- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- स्वास्थ्य कर्मियों की यात्रा भत्ते...
कर्मचारी संगठन: स्वास्थ्य कर्मियों की यात्रा भत्ते की वसूली रोकें, जिला स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन
- संगठन की ओर से जिला आरोग्य अधिकारी को ज्ञापन
- महाराष्ट्र राज्य नर्सेस व आरोग्य कर्मचारी संगठन
डिजिटल डेस्क, अकोला. स्वास्थ्य कर्मचारियों की यात्रा भत्ते की वसूली रोककर काटी गई धनराशि वापस करने संदर्भ में महाराष्ट्र राज्य नर्सेस व स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन की ओर से जिला परिषद के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. बलीराम गाढवे को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि, स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को 100 रू. प्रतिमाह दैनिक भत्ते की तरह पंद्रह दिनों को पंद्रह सौ रूपए यात्री भत्ता अदा करने का प्रावधान है। लेकिन मूर्तिजापुर तहसील के माना कुरूम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत 1,500 रू. धनराशि काटी जाने का आरोप आरोग्य कर्मचारी संगठन ने ज्ञापन में किया है।
महाराष्ट्र राज्य नर्सेस व आरोग्य कर्मचारी संगठन की ओर से जिला आरोग्य अधिकारी को ज्ञापन
इस गंभीर स्थिति की जांच करने के लिए महाराष्ट्र राज्य नर्सेस व आरोग्य कर्मचारी संगठन की ओर से जिला आरोग्य अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। जिला आरोग्य अधिकारी ने इस संदर्भ का व शासन निर्णय का बारीकी से जांच कर तत्काल माना करूम आरोग्य कर्मचारी काटी गई धनराशि सह यात्रा भत्ता लागू कर दिया जाएगा ऐसी सकारात्मक चर्चा कर ओरल आश्वासन दिया। प्रलंबित प्रमुख मांगों में से जिले के आरोग्य कर्मचारियों को आश्वासित प्रगति योजना का लाभ दे तथा विविध समस्याओं के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया।
अशाश्वित प्रगति योजना के पात्र अपात्र 171 आरोग्य कर्मचारियों की सूची जल्द ही घोषित कर लाभ अदा कर दिया जाएगा। आरोग्य विभाग जिला स्वास्थ्य अधिकारी, मूर्तिजापुर तहसील के तहसील आरोग्य अधिकारी, वित्त विभाग मुख्य लेखा अधिकारी, लेखा अधिकारी के साथ सकारात्मक चर्चा की गई। सभी वरिष्ठ अधिकारियों से सकारात्मक आश्वासन दिया गया।
इस अवसर जिल्हाध्यक्ष संगीता जाधव, जिला कार्याध्यक्ष शुभांगी बारब्दे जिला सचिव संजय डाबेराव, जिला सलाहकार जयवंत मालोकार, संगठक रत्नमाला कानकिरड, सचिव रितेश वानखडे, आरोग्य सेविका ओमेश्वरी सापलपुरे, आरोग्य सेविका एस.एस.माकोडे, कुष्ठरोग तंत्रज्ञ एस.एम.साहारे, आरोग्य सेवक पागृत उपस्थित थे।
Created On :   8 Feb 2024 7:06 PM IST