राहत: पीकेवी को संशोधन के लिए 6.14 करोड़ की निधि मंजूर, नियमानुसार उपयोग के निर्देश

पीकेवी को संशोधन के लिए 6.14 करोड़ की निधि मंजूर, नियमानुसार उपयोग के निर्देश
  • पीकेवी में संशोधन व वेतनोत्तर के लिए 6 करोड़ 14 लाख 62 हजार रूपए मंजूर
  • निधि का नियमानुसार इस्तेमाल करने के आदेश

डिजिटल डेस्क, अकोला। डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय द्वारा मांगी निधि का संज्ञान लेते हुए आर्थिक वर्ष 2023-24 के लिए कृषि, पशुसंवर्धन व मत्सय विभाग, दुग्धव्यवसाय विभाग की ओर से पीकेवी में संशोधन व वेतनोत्तर के लिए 6 करोड़ 14 लाख 62 हजार रूपए मंजूर किए गए है। प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई गई निधि का नियमानुसार इस्तेमाल करने के आदेश दिए गए है। सरकार द्वारा उपलब्ध करवाइ गई निधि के चलते पीकेवी में संशोधन के कार्य में गति आएगी।

वर्ष 2023-24 के आर्थिक वर्ष में डॉ पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविदयालय के कृषि विशयक संशोधन व शिक्षा, फसल संवर्धन, मत्स्य व्यवसाय, पीकेवी में सहायक अनुदान के लिए 6 करोड़ 14 लाख 62 हजार रूपए मंजूर किए गए हैं। सरकार द्वारा मंजूर की गई निधि में से फसल संवर्धन व सहायक अनुदान के लिए 6 करोड़ 14 लाख तथा मत्सय व्यवसाय व सहायक अनुदान के लिए 62 हजार रूपए मंजूर किए गए है।

सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई निधि को लेकर विभाग की ओर से कुछ आदेश दिएगए है। आदेश के अनुसार किसी भी कारणों के चलते निधि अखर्चित नहीं रहनी चाहिए, सरकार की बिना अनुमति के प्रात निधि का किसी भी गुट, योजना के अलावा अन्य विकल्प पर खर्च न किया जाए, जिस योजना के अंतर्गत निधि प्राप्त हुई है यदि उस योजना की कालावधि खत्म हो चुकी है,ऐसी योजनाओं को मान्यता मिलने तक निधि खर्च न किया जाए, महाराष्ट्र कृषि शिक्षा व संशोधन परिषद पुणे ने कृषि विदयापीठ के लिए मंजूर किए गए सहायक अनुदान यह अनुदान सूत्र के अनुसार सही है या नहीं, विहित किए गए आदेश व कार्य पध्दती के अनुसार खर्च किया जाए, प्रत्येक आर्थिक वर्ष आवाहल मूल्यमापन ब्यौरा शासन के आर्थिक वर्ष के समापन के तीन माह के पश्चात पेश किया जाए, यदि विगत वर्ष के आर्थिक वर्ष में दी गई निधि खर्च न हो, तो उसका भी ब्यौरा पेश किया जाए, कृषि विद्यापीठ द्वारा अर्जित किया गया राजस्व खर्च करने की अनुमति प्रदान की गई है, विदयापीठ द्वारा विहित कार्यपद्धति के अनुसार उचित कार्रवाई करे तथा विदयापीठ अपना राजस्व बढाने के लिए प्रयास करें।

Created On :   14 March 2024 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story