घटना: लोणार में वर्धमान गोरक्षण के चारा गोदाम में लगी आग, लाखों के नुक्सान का अंदेशा

लोणार में वर्धमान गोरक्षण के चारा गोदाम में लगी आग, लाखों के नुक्सान का अंदेशा
  • सुबह 9 बजे के बीच कुट्टी और चारा गोदाम में आग लगी
  • शहर के कई पानी के टैंकरों और दमकल गाड़ियों से पानी की बौछार
  • गोदाम के अंदर से कुट्टी को बाहर निकाला

डिजिटल डेस्क, लोणार। वर्धमान गोरक्षण में मंगलवार सुबह 9 बजे के बीच कुट्टी और चारा गोदाम में आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही शहर के युवा और नागरिक मौके पर पहुंचे। इसके बाद नगर परिषद को सूचना दी गई। आग ने इतना भीषण रूप धारण कर लिया कि शहर के कई पानी के टैंकरों और दमकल गाड़ियों से पानी की बौछार के बावजूद आग नहीं बुझ सकी।

अंत में जेसीबी मंगाई गई और गोदाम के अंदर से कुट्टी को बाहर निकाला गया। कई युवाओं ने साहसी प्रयास किया और गोदाम के भीतर जाकर शेड पर लगी टीन की चादरें खोलकर आग बुझाई। लोणार पुलिस स्टेशन के विशाल धोंडगे ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। नागरिकों समेत युवाओं ने आग बुझाने में सहयोग दिया।

Created On :   30 Jan 2024 8:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story