- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- ग्राम पंचायतों के आम चुनाव को लेकर...
तैयारी: ग्राम पंचायतों के आम चुनाव को लेकर प्रभाग संरचना कार्यक्रम जारी
- चरणबध्द तरीके से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
- प्रभाग संरचना कार्यक्रम जारी
डिजिटल डेस्क, अकोला. अगले वर्ष कार्यकाल समाप्त होने वाली एवं नवगठित ग्राम पंचायतों के आम चुनाव के लिए प्रभाग रचना कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु तहसील एवं ग्राम पंचायत स्तर पर मुनादी कराने और चरणबद्ध तरीके से रिपोर्ट पेश करने के निर्देश जिलाधिकारी अजीत कुंभार ने उपविभागीय अधिकारियों, तहसीलदारों, गट विकास अधिकारियों को दिए हैं। जनवरी से दिसंबर 2024 की अवधि के दौरान कार्यकाल समाप्त होने वाली और नव स्थापित ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव कार्यक्रम अमल में लाया जाएगा। कार्यक्रम के अनुसार, तहसीलदारों ने गूगल अर्थ मानचित्रों को सुपरइंपोज़ कर प्रत्येक गांव के नक्शे 6 अक्टूबर तक अंतिम करने के आदेशित हैं। पटवारी और ग्रामसेवक 16 अक्टूबर से पहले संयुक्त स्थल का निरीक्षण कर प्रभाग की सीमाएं निर्धारित करने के आदेश हैं। इसी के साथ तहसीलदार, गुट विकास अधिकारी, मंडल अधिकारी की एक समिति प्रभाग संरचना की जांच करेगी। रचना प्रस्ताव 3 नवंबर से पहले उपविभागीय अधिकारियों के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजे जाएंगे। जिलाधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद इसे राज्य निर्वाचन आयोग या उनके द्वारा नियुक्त अधिकृत अधिकारियों को भेजा जाएगा। आयोग के निरीक्षण के बाद तहसीलदार की अध्यक्षता में समिति में आवश्यक संशोधन कर 28 नवंबर से पहले मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद रचना का प्रचार-प्रसार किया जाएगा और आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों पर निर्णय लेकर प्रभाग संरचना को अंतिम रूप देने 9 जनवरी 2024 से पहले आयोग को प्रस्तुत किया जाना है। आयोग की मंजूरी के बाद अंतिम प्रभाग 16 जनवरी से पहले जारी किया जाएगा।
19 ग्रापं का समावेश
जिले में कुल 19 ग्राम पंचायतें हैंं जिनका कार्यकाल अगले वर्ष समाप्त हो जाएगा। इनमें तेल्हारा तहसील में उमरी, अकोली रूपराव, अकोट तहसील में केलपानी, मुर्तिजापुर तहसील में कावला, शेलु बाजार, किनखेड, लंघापुर, बालापुर तहसील में हिंगना निंबा, शिंगोली, बार्शीटाकली तहसील में भेदीसुत्रक, चोहोगांव, पातूर तहसील में सांगोला, कोठारी बु, आस्टूल, भंडारज बु, तुलंगा बु, अकोला तहसील में आखतवाड़ा, अनकवाडी, मजलापुर ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
Created On :   27 Sept 2023 5:04 PM IST